Aligarh Muslim University News Today: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नई वीसी नईमा खातून के बनने के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अवैध तरीके से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को लेकर नया फरमान जारी किया गया है. वीसी नईमा खातून ने होस्टल के प्रोवेस्टों के साथ मीटिंग करते हुए अलग-अलग छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों से हॉस्टल खाली कराने की बात कही है.

 

महिला वीसी बनने के बाद एक बड़ा फैसला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के किसी वीसी ने लिया गया है. जानकारों की माने तो प्रत्येक वर्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के छुट्टी के समय पर छात्रावासों को लेकर संघन अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें जो छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पास आउट हो चुके होते हैं. उनको हॉस्टलों से पेकअप करने के आदेश मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किये जाते हैं. प्रत्येक वर्ष चलने वाले इस अभियान में अब कड़ी सतर्कता देखा जा रहा है.

 

एएमयू छात्रावास में रहते हैं अवैध छात्र?

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुल 19 हॉस्टल हैं, जिनमें 13 होस्टल छात्रों के लिए और 6 छात्राओं के लिये हैं. इन सभी छात्रावास में लगभग 17000 छात्रों के रहने की क्षमता निश्चित है. हालांकि वर्तमान में 20000 से अधिक छात्र नियम के विपरीत छात्रावास में रह रहे है, जिनको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ से बिना किसी अनुमति से रह रहे छात्रों को लेकर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी छात्रावास में कुछ छात्र बिना नियम बिना शर्त के छात्रावास में रहन सहन करते हैं.

 

प्रॉक्टर वसीम अली ने क्या कहा?

 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष छात्रों को नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं. जिन छात्रों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है वह छात्रावास को खाली कर दें. यह कुछ नया नहीं है. यह प्रत्येक वर्ष चलाई जाने वाला अभियान है. जिसको लेकर बीते दिन कोई नया फरमान जारी नहीं किया गया, बल्कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का अभियान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चलाया जाता है.

 

बीते दिन भी छात्रों को नोटिफिकेशन जारी की गई थी कि जो छात्र 16 जून तक छुट्टी के लिए अपने घर जा रहे हैं वह अपना सामान अपने साथ ले जाएं. जो सामान घर ले जाने लायक नहीं है उस समान को हॉस्टल के प्रवोस्ट के अंडर में देकर जाए, जिससे जो छात्र अपने घर जा रहे हैं उनके रूम को मरम्मत कराई जा सके.