Unnao Road Accident News Today: उन्नाव में एक रोड हादसा हुआ है. उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और डग्गामार बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, जिससे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे के दौरान डग्गामार बस में करीब 20 लोग सवार थे. आमने सामने की टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. इस भयंकर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हाईवे पर उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला जब ट्रक और बस में आमने सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त होने के कारण मौके पर चीख पुकार मच गई. फ़िलहाल हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस और यूपी कर्मियों ने तेज़ी से रेस्क्यू करते हुए घायलों को बस से निकाल लिया है. वहीं इस हादसे में क़रीब 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए और चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


राहगीरों की मदद से घायलों का रेस्क्यू


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों और मृतकों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद बारह से ज़्यादा लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया. उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के जमल्दीपुर गांव में ये भयंकर हादसा हुआ. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गाँव को लोग मौक़े पर पहुँचे. जैसे ही हल्ला हुआ जो जहां था और जिस हालत में था, उसी हालत में दौड़ा भागा आया और रेस्क्यू में जुट गया. इस हादसे के बाद सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें 4 पुरुष , 2 महिला हैं और 12 लोग घायल हैं.


इससे पहले भी रफ्तार ने ली जान


उन्नाव में कुछ दिन पहले ही ऐसा हादसा देखने को मिला था, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी थी. तेज रफ़्तार पिकअप हाईवे पर खड़ी कंटेनर से जा टकराई थी. दुर्घटना में पिकअप क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक और परिचालक उसके अंदर फँस गए थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी. तो वहीं गंभीर हालत में चालक को डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया था. जिसके बाद पुलिस की तरफ़ से मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'गांधी परिवार का गढ़ नहीं अमेठी-रायबरेली, पिछले चुनाव भी उन्होंने...', कैशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान