Aligarh Accident News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया है.जब गांधीपार्क थाने में तैनात एक सिपाही की कोतवाली सिविल लाइन इलाके में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार के साथ आ रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके शरीर के अनगिनत चीथड़े रेलवे ट्रैक सहित इधर-उधर बिखर गए.सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई.पुलिस के उच्चअधिकारी समेत इलाका थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.


दरअसल, बागपत जिले का रहने वाला युवक शिवम राणा अलीगढ़ जिले के थाना गांधीपार्क में सिपाही के पद पर तैनात था.जहां शुक्रवार की देर शाम करीब 4:30 बजे सिविल लाइन इलाके में रेलवे ट्रैक पर सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके शरीर के अनगिनत टुकड़ों में रेलवे ट्रैक सहित इधर उधर बिखर गए.रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर सिपाही की दर्दनाक मौत होते हुए देख आसपास के लोगों का जमावड़ा लाश को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गया और सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी.


ट्रेन की चपेट में आने से सिपाही की हुई मौत
सूचना मिलते ही जीआरपी आरपीएफ समेत पुलिस के उच्च अधिकारी और इलाका थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही की पहचान बागपत जिले के रहने वाले युवक शिवम राणा के रूप में की.मृतक सिपाही की पहचान होने के बाद उसकी मौत की सूचना पुलिस के द्वारा फोन कर उसके परिजनों को दी गई.सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्षेत्राधिकारी द्वितीय आर.के.सिसोदिया का कहना है कि 3 मई की देर शाम करीब 4:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गांधी पार्क में नियुक्त आरक्षी शिवम राणा की सिविल लाइन इलाके में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है. तो वहीं सिपाही की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.जबकि मृतक आरक्षी शिवम राणा बागपत जिले का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: 'दिल्ली वालों ने पूछा कौन सा विभाग लोगे, मैनें कहा जो सीएम के पास है'- मंत्री ओम प्रकाश राजभर का दावा