Aligarh News: अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने बेजुबान को लाठी डंडों ईट-पत्थरो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से गुस्साए मोहल्ले के लोग देहली गेट थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने बेजुबान जानवर की ईट पत्थर बरसाकर हत्या करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा-428 के तहत मामला दर्ज करते हुए, आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में पशु क्रूरता अधिनियम के धज्जियां उड़ाते हुए एक युवक ने बेजुबान जानवर को निर्दयता से पीट पीटकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक के खिलाफ नगला मेहताब नई आबादी निवासी मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर देहली गेट थाने पहुंचे. मोहल्ले वालों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. साथ ही मामले की शिकायत दर्ज कराई.


स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना 24 फरवरी 2024 सुबह करीब 8:30 बजे की है.जब मोहल्ले के ही रहने वाले युवक दीपक पुत्र देवपाल सिंह ने ईट-पत्थरों से हमला कर बेजुबान जानवर को मौत के घाट उतार दिया. हमले को देख मोहल्ले के लोग बेजुबान जानवर को उसके चुंगल से बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और हमला कर रहे युवक को मारपीट करने से मना किया. बावजूद इसके पत्थर दिल इंसान दीपक का कलेजा नहीं पसीजा. पत्थर दिल इंसान दीपक ने बेजुबान गर्भवती बेजुबान जानवर पर ईट पत्थर से पीट-पीट कर हत्या करते हुए. उसको मौत के घाट उतार दिया. 


मौके से फरार हुआ आरोपी 
दबंग युवक दीपक मोहल्ले के सभी लोगों की प्रिय बेजुबान जानवर की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया. दबंग युवक द्वारा बेजुबान जानवर की पीट पीटकर हत्या किए जाने के बाद मोहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप गया ओर बेजुबान जानवर की बेरहमी से हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया.


बेजुबान जानवर की हत्या किए जाने की सूचना पर मौके पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने गुस्साए लोगों बेजुबान जानवर का पोस्टमार्टम कराएं जाने की बात कही. तो वहीं इलाका पुलिस ने मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 428 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी के किसानों को योगी सरकार का 'होली गिफ्ट', ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ