लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगवाना चुनाव हारती हुई बीजेपी की हताशा का प्रतीक है.


अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगवाना दरअसल चुनाव हारती हुई बीजेपी की हताशा का प्रतीक है. सपा ममता बनर्जी जी के धरने में सांकेतिक रूप से साथ है.'' यादव ने आगे कहा, ''आशा है 'श्मशान-कब्रिस्तान' के धार्मिक बंटवारे के बयान देने वालों पर भी निष्पक्ष चुनाव आयोग कोई प्रतिबंध लगाएगा.''



उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, उनके चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे के लिए पाबंदी लगाए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले के विरोध में मंगलवार को कोलकाता शहर के बीचों-बीच धरने पर बैठ गईं. पिछले महीने चोटिल होने की वजह से बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर दोपहर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता के मायो सड़क पहुंचीं और उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट बैठकर धरना शुरू किया.


आयोग ने बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. इस फैसले की निंदा करते हुए बनर्जी ने कहा था कि वह आयोग के ''असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक फैसले'' के खिलाफ मंगलवार को शहर में धरना देंगी.


यह भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अबतक के सबसे ज्यादा मामले आए सामने