लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है.


यूपी में कोरोना के एक्टिव पेशेंट की संख्या 95,980


अमित मोहन ने बताया कि राज्य में डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है. अब एक्टिव पेशेंट की संख्या 95,980 है. संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है. कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं.


बीते 24 घंटों में 85 मरीजों की मौत


बीते 24 घंटों में 85 मरीजों की मौत हो गई है. राज्‍य में इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 15,353 मामले दर्ज किये गये थे जबकि 12 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 72 संक्रमितों की मौत की सूचना थी.


वहीं दूसरी तरफ जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ ने कहा है कि किसी भी प्रकार के कोविड चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मियों के प्रकरण में सेवा छोड़ने, अवकाश लेने अथवा अन्य अनुपस्थिति के प्रकरणों में सक्षम स्तर से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा. संशय की स्थिति में निर्णय चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा किया जाएगा.


मालूम हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य में फैले कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को टीम 11 की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि वह न तो तालाबंदी करेंगे और न ही लोगों को दुख में मरने देंगे. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि राज्य में मरीजों के लिए अस्पताल के बेड की कमी नहीं हो.


यह भी पढ़ें-


तीरथ सिंह रावत बोले- मां गंगा के आशीर्वाद से नहीं फैलेगा कोरोना, मरकज और कुंभ की तुलना नहीं हो सकती