Akhilesh Yadav on Ekana Stadium: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब भी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हैं तो वो लकनऊ के इकाना स्टेडियम के बारे में बताना नहीं भूलते हैं. 29 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्वकप क्रिकेट का मुकाबला होना है. ऐसे में सपा अध्यक्ष बुधवार को यहां पहुंचे और पूरे स्टेडियम का दौरा किया. सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर से इस स्टेडियम को बनाने के लिए खुद की पीठ थपथपाई. 


भारत इंग्लैंड के मैच से पहले अखिलेश यादव इकाना स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान वो स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए. समाजवादी पार्टी ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें अखिलेश पूरे स्टेडियम का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस स्टेडियम की भव्यता को दिखाने की भी कोशिश की गई है. 


इकाना स्टेडियम को लेकर थपथपाई अपनी पीठ
अखिलेश यादव से जब इस स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मुकाबले को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा कि, "ये स्टेडियम समाजवादियों के द्वारा ही बनवाया गया है, जिसपर लखनऊ, यूपी और देश को लोगों को गर्व है. प्रदेश के लोगों को अपने क्षेत्र में ही वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में मैच देखने को मिलेगा." अखिलेश ने कहा कि जाना तो हमें भी चाहिए इस मैच को देखने के लिए. हालांकि वो इस मैच को देखने आएंगे या नहीं इसे लेकर उन्होंने कुछ साफ नहीं बताया. 



सपा ने शेयर की तस्वीरें
इकाना स्टेडियम में अखिलेश यादव की तस्वीरें शेयर करते हुए सपा ने लिखा कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के आयोजन की चर्चा बीजेपी से लेकर इंग्लैड तक में है. पहले लखनऊ के लोग इंटरनेशनल मैच देखने के लिए तरसते थे, लेकिन सपा सरकार ने यहां पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनाकर यहां के लोगों को ये मौका दिया है. ये स्टेडियम यहां के लोगों के लिए सपा की ओर से सौगात है. 



दरअसल इकाना स्टेडियम समाजवादी पार्टी की सरकार में ही बना है. अखिलेश यादव जब भी भी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हैं तो वो लखनऊ एक्सप्रेसवे समेत तमाम बातों के साथ इस स्टेडियम के बारे में बताना भी नहीं भूलते हैं. 


Azam Khan: जेल में आजम खान भूल रहे दवाई लेना, खल रही परिवार की कमी