Konda Crime News: गोंडा में पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके बेटे को गिरफ्तार किया है‌. बेटा अपने चाचा की बेटी से प्रेम करता था और उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था. निकाह में बाधक बनने पर उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया था और अपने चाचा को मामले में फंसाने के लिए पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने जब घटना की पड़ताल शुरू की तो बेटे की करतूत सामने आ गई. 


धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले सरफराज खान (70) की शनिवार की रात हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के बेटे रिजवान ने अपने संपत्ति विवाद को लेकर अपने चाचा अजमतउल्ला समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.


रात में सोते समय पिता पर बेटा ने किया हमला 


मृतक के बेटे के आरोपों पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से घटना के संबंध में पूछताछ की तो बेटे की भूमिका संदिग्ध मिली. प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि जब मृतक के बेटे रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने अपने पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.


प्रेम प्रसंग में युवक ने पिता को सिलबट्टे से कूचा 


बकौल रिजवान वह अपने चाचा अजमतुल्ला को बेटी से प्रेम करता था और उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन उसके पिता सरफराज इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर शनिवार को उसका अपने पिता से विवाद हुआ था. रात में सोते समय रिजवान ने घर में रखे सिल बट्टे से ताबड़तोड़‌ प्रहार कर पिता सरफराज की हत्या कर दी थी. 


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बेटे रिजवान को गिरफ्तार कर आला कत्ल सिल बट्टा और खून से सना कपड़ा बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'