Akhilesh Yadav In Raebareli: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) प्रचार में जुबानी जंग हर दिन के साथ और तीखी होती चली जा रही है. बीजेपी ने करहल सीट (Karhal Seat) पर अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर  निशाना साधा तो सपा मुखिया ने भी जोरदार पलटवार किया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रायबरेली (Raebareli) में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी कन्फ्यूज पार्टी हैं. नेताजी साथ हैं तो उन्हें तकलीफ हैं दूर हैं तो उन्हे तकलीफ हो रही है.' 


अखिलेश यादव ने कही ये बात


सोमवार को अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में सपा प्रत्याशी मनोज पांडे के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "भाजपा एक कन्फ्यूज पार्टी है. नेताजी साथ हैं तो उन्हें तकलीफ है नेताजी दूर है तो उन्हें तकलीफ है. बीजेपी को मुझे धन्यवाद कहना चाहिए कि मैं उनके परिवारों  के बारे में कुछ नहीं बोल रहा हूं. मैंने एक शब्द भी उनपर नहीं बोला है, क्योंकि ये चुनाव बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों के लिए है." दरअसल करहल सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में सपा संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे के समर्थन में चुनावी सभा की थी और लोगों से अखिलेश यादव की जीत के लिए वोट मांगे थे. 



पीएम मोदी ने अखिलेश पर कसा था तंज


मुलायम सिंह यादव के करहल में चुनाव प्रचार करने को लेकर बीजेपी लगातार अखिलेश पर हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये लोग जिस सीट को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे थे वो सीट भी उनके हाथ से निकल रही है. जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था. अपमानित करके पार्टी पर कब्जा कर लिया था उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए. पीएम मोदी के बाद तमाम बीजेपी नेता अखिलेश को इसी बात पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं करहल से बीजेपी उम्मदीवार एसपी बघेल ने भी कहा कि "सपा डूब रही है इसलिए उन्हें अपने जहाज को बचाने के लिए पूर्व कैप्टन (मुलायम सिंह यादव) की जरुरत पड़ गई है. जिनको उन्होंने हटा दिया था." 


आपको बता दें कि करहल सीट पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग हो चुकी हैं. बीजेपी ने अखिलेश के सामने अपने केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारा है. एसपी बघेल के आने से इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच मुकाबला बेहद कड़ा हो गया है. 


ये भी पढ़ें-


Azamgarh News: चुनाव में खपत के लिए बन रही थी अवैध शराब, भारी मात्रा में शराब के साथ 13 गिरफ्तार


Watch: लखनऊ में 'शोले' फिल्म के गब्बर सिंह बने अरविंद केजरीवाल, कहा- 'मां कहती है सो जा वरना...'