Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur)  जिले में मोबाइल चार्ज करने के दौरान कथित तौर पर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाही बख्श में किराये के मकान में रहता है. उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक शनिवार रात उसकी पत्नी शहजादी और उसके दो बच्चे एक ही चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग में लगा था. शर्मा ने बताया कि नींद आने पर शहजादी सो गई, देर रात मोबाइल या चार्जर में करंट आने और शहजादी और उसके बच्चों के चपेट में आने से संभवत: यह हादसा हुआ.


परिवार में मचा हुआ है कोहराम
अतुल शर्मा ने बताया कि करंट लगने पर तीनों चीखें जिसे सुनकर शहजाद उठा तो देखा पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश थे. शर्मा ने बताया कि करंट से झुलसे बच्चों को रात को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के चलते दोनों बच्चों को सहारनपुर रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने शहजादी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों बच्चो पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है.


घटना से परिवार में कोहराम मचा है. दोपहर बाद बेहद गमगीन माहौल में शहजादी के शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के सुपुर्द -ए-खाक कर दिया गया.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'


Delhi News: ग्रिल के पास खड़ा था आठ साल का बच्चा, 16वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत