प्रयागराज: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन समारोह के लिए मेहमानों को न्यौता मिलना शुरू हो गया है. संगम नगरी प्रयागराज में सबसे पहला न्यौता साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को मिला है. उन्हें बुधवार दोपहर न्यौता मिला है.


न्यौता मिलना गौरवपूर्ण
महंत नरेंद्र गिरि ने मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने का न्यौता मिलने को बेहद गौरवपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि अखाड़ों के जिन बाकी संतों को आमंत्रण मिलेगा वो उन सबके साथ अयोध्या पहुंचेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि के साथ ही सभी अखाड़ों के एक-एक प्रतिनिधि को न्यौता दिया जाएगा.


राम मंदिर का सपना पूरा होना बड़ी बात
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने संत महात्माओं से अपील की है कि भूमि पूजन में शामिल होने को मुद्दा न बनाया जाए. कोरोना महामारी की वजह से सभी को बुला पाना संभव नहीं है. जिन्हें न्यौता न मिल सके, उन्हें टीवी पर लाइव कार्यक्रम देखना चाहिए. उनके मुताबिक राम मंदिर का सपना पूरा होना बड़ी बात है, निमंत्रण मिलना नहीं.


असदुद्दीन ओवैसी को दिया जवाब
बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि ने अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर सवाल उठाने वाले एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कि ओवैसी को सनातन धर्मियों की आस्था पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें यह समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी पहले हिन्दू हैं, बाद में देश के प्रधानमंत्री.



राम नाम क करें जाप
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि ओवैसी हर बात पर सियासत करते हैं और उन्हें भारत में होने वाला कोई भी काम अच्छा नहीं लगता. महंत ने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें पांच अगस्त को टीवी पर न सिर्फ भूमि पूजन का लाइव कार्यक्रम देखना चाहिए, बल्कि पूरे वक्त राम नाम का जाप भी करना चाहिए. ओवैसी को पांच अगस्त को अल्लाह का नाम लेने के साथ ही राम-राम भी बोलते रहना चाहिए. उनके मुताबिक भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है और पीएम मोदी के शामिल होने से किसी तरह से संविधान का उल्लंघन नहीं होगा, क्योंकि मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही हो रहा है.


यह भी पढ़ें:



अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने असदुद्दीन ओवैसी को दिया जवाब, बोले- राम नाम का करें जाप


प्रयागराज: राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए संगम से इकट्ठा की गई मिट्टी और जल