प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश हो रही है. मौसम के बदले हुए मिजाज से एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों की आशंकाएं और बढ़ गई हैं.


बारिश की वजह से कई जगहों पर हल्का जलभराव भी हुआ है जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. बदले हुए मौसम के रुख को देखते हुए लोगों का कहना है है कि अगर बारिश का दौर यूं ही चलता रहा तो गर्मी का प्रक्रोप से राहत मिल जाएगी. प्रयागराज में पिछले हफ्ते बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था.



बता दें कि, उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है. आंचलिक मौसम केंद्र ने पहले ही संभावना जताई थी कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होगी और यह सिलसिला 31 जुलाई तक चलेगा. इतना ही नहीं यूपी के तमाम इलाकों में बारिश सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. यही वजह है कि 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें:



Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस महीने के अंत तक होगी अच्छी बारिश, जानें- मौसम का हाल


उत्तराखंड में आसमान से बरस रही है आफत, बारिश की वजह से चमोली में ढहा मकान, नदी में बह गई महिला