उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सट्टेबाजी (IPL betting) जैसे अवैध कारोबार का किंग बन चुके अंकुश मंगल उर्फ अंकुश अग्रवाल पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. उसको फरीदाबाद से पुलिस (Faridabad Police) ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अभी हाल ही में उसके और उसके भाई समेत 7 लोगों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी अंकुश मंगल जगनेर कस्बे का रहने वाला है और कुछ साल पहले कमला नगर की ब्रज धाम कॉलोनी में रहना शुरू किया है.  


सट्टेबाजी की दुनिया का बेताज बादशाह था
अंकुश मंगल ने साल 2010 में सट्टे के काले कारोबार में कदम रखा और साल 2014 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तब से सट्टेबाजी की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया. उसने पिछले कई सालों में अकूत दौलत कमाई है लेकिन हर बार वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा. इस बार उसकी किस्मत दगा दे गई और पुलिस उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार करके आगरा ले आई. पुलिसिया पूछताछ में उसने कई सफेदपोश के नाम का खुलासा किया है. साथ ही कई बड़े कारोबारी भी सट्टे के काले खेल में उसके साथ जुड़े हुए थे लेकिन उसकी गिरफ्तारी के साथ तमाम सटोरिए भूमिगत हो चुके हैं.


UP Breaking News Live: यूपी विधान मंडल के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति कोविंद ने किया संबोधित, CM योगी और अखिलेश यादव भी रहे मौजूद


एसएसपी ने क्या बताया
आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उसने पिछले कुछ सालों में आगरा से लेकर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा तक अपना कारोबार फैला लिया है. जानकारी में बात सामने आई है कि उसका खुद का बैटिंग एक्सचेंज है और सट्टेबाजी के काम को बड़ा करने के लिए उसने दुबई से सॉफ्टवेयर खरीदा था.


कौन-कौन हैं नामजद
थाना न्यू आगरा में अंकुश अग्रवाल उर्फ अंकुश मंगल के अलावा उसके साथी जगनेर निवासी राजू उर्फ राजेंद्र मंगल, सुभाष नगर निवासी सौरभ अग्रवाल, सिकंदरा स्थित सिल्वर एस्टेट निवासी तरुण खन्ना, सीताराम कालोनी निवासी अंशुल अग्रवाल, जीवनी मंडी स्थित मयूर अपार्टमेंट निवासी संजय कुमार और कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी आशीष उर्फ आशू सिंघल को नामजद किया है. 


मुकदमे में लिखा है कि आरोपियों का संगठित गिरोह है. वे समाज विरोधी क्रियाकलाप में शामिल रहते हैं, जिससे जनता में भय और आतंक व्याप्त है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई सटोरिए भूमिगत हैं तो कुछ ने शहर छोड़ दिया है. 


संपत्ति कुर्क की जाएगी-एसएसपी
आगरा एसएसपी का कहना है अंकुश मंगल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिससे कई और सटोरियों के गिरेबां तक पुलिस पहुंचेगी. वहीं अंकुश मंगल ने इस कारोबार से जो संपत्ति खरीदी है उसका पता लगाया जा रहा है और जल्द ही संपत्ति कुर्क की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा.


UP By-Election: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, आज नामांकन का आखिरी दिन