Basti Jail: बस्ती जिला जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.  मृतक का नाम विजय सोनकर है. उसकी मौत के बाद जेल में उसकी पिटाई करने का आरोप लगा है. 38 वर्षीय मृतक विजय सोनकर पुत्र राम फेर जिले के ही हरैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार हनुमानगढ़ी का निवासी था. एक सप्ताह पहले पुलिस ने उसे एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था.


रात को अचानक हुई तबियत खराब
जेल प्रशासन के मुताबिक रात में 8.45 बजे उसकी तबियत खराब हुई तो जेल अस्पताल में दवा इलाज किया गया. आधी रात को उसे आराम भी मिल गया था लेकिन अचानक उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई. आनन फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने तमाम आरोप लगाए हैं. परिवार वालों का आरोप है वो पूरी तरह से स्वस्थ था किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी लेकिन बंदी रक्षकों ने कैदियों के साथ मिलकर उसकी खूब पिटाई की और उसे तड़पता छोड़ दिया. पूरी रात वो दर्द से कराहता रहा. सुबह उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार
डीएसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि विचाराधीन बंदी विजय सोनकर को पुलिस ने 30 मई 2022 नारकोटिक ड्रग्स और शस्त्र अधिनियम के मुकदमे कोर्ट के आदेश पर जेल में पहुंचाया था. परिजनों के आरोप पूरी तरह से निराधार है. तबियत खराब होने पर त्वरित उसका इलाज कराया गया था. बंदी के मौत के संबंध में मानवाधिकार आयोग, जेल मुख्यालय, उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारी के साथ ही मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी तत्काल दे दी गई. रविवार को ही सीएमओ द्वारा गठित चिकित्सकों के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


UP News: नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर मायावती की नसीहत- सस्पेंड करने की बजाय जेल भेजना चाहिए


UP Breaking News Live: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में नामांकन का आखिरी दिन, सपा से धर्मेंद्र यादव भरेंगे पर्चा