Agra News: आगरा के थाना जगदीशपुरा में 17 तारीख को मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने कल सफाई कर्मचारी अरुण को ताजगंज इलाके से हिरासत में लिया था लेकिन आज सुबह अरुण की हिरासत में मौत हो गई. इस खबर की जानकारी के बाद से हड़कंप मच गया है. वहीं एहतियातन पूरे थाने को छावनी में तब्दील कर दिया है वहीं इस मामले में अब राजनीति भी होना शुरू हो गई है.


कल शाम हुई थी गिरफ्तारी


घटना के बाद से पुलिस कर्मियों को अरुण नाम के सफाई कर्मचारी पर लगातार शक था. घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था, वह अपने घर से भी गायब चल रहा था. ऐसे में पुलिस को उसकी तलाश थी और कल शाम जब उसे पकड़ा गया और उससे पूछताछ चल रही थी और उसके बाद आज सुबह उसकी मौत की खबर आई है.


घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और बवाल की आशंका के मद्देनजर एहतियातन जगदीशपुरा इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है वहीं आगरा में एसपी सिटी रहे रोहन बोत्रे को भी आगरा बुलवा लिया गया है वह लगातार वाल्मीकि समाज के लोगों से वार्तालाप कर रहे हैं. 


मौत के बाद उठ रहे हैं कई सवाल


वाल्मीकि जयंती आज है और ऐसे में इस दिन को वाल्मीकि समाज के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं और इसी दिन उसी समाज के लोगों के एक व्यक्ति की मौत कई सवाल खड़े कर रही है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में पुलिस जब अपराध कर रही है तो अपराध पर नियंत्रण कैसे होगा. वहीं दूसरी तरफ तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलग नजर आ रहा है और परिवार के लोगों से मान मनौव्वल का दौर जारी है.


यह भी पढ़ें:


Ravi Kishan in Desi Avtar: देसी अवतार में दिखे भोजपुरी एक्टर और सांसद किशन कुमार, कुम्हार बनकर बनाए मिट्टी के बर्तन


Shri Krishna Janmabhoomi: बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव की मांग- जबरन कब्जे से मुक्त हो श्रीकृष्ण जन्मभूमि