यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही धर्म के नाम पर मतदाताओं के ध्रुवीकरण का खेल शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्म भूमि पर जो जबरन कब्जा किया है, वो कृष्ण जन्मभूमि मुक्त होनी चाहिए. हरनाथ सिंह यादव ने ये बयान उस वक्त दिया जब वे एटा में थे.
बीजेपी सांसद ने कहा, "श्री कृष्ण जन्मभूमि को जबरन कब्जे से मुक्ति मिलनी चाहिए." उन्होंने कहा कि जो विदेशी आक्रांता आये थे उन्होंने हजारों मंदिरों को क्यों तोड़ा? देश सांस्कृतिक पृष्ठभूमि है, देश का जो इतिहास है, देश की जो पूंजी है. जो हमें शक्ति देती है, ऊर्जा देती है, उसको तोड़ने के लिए और हमारे मनोबल को धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया? क्या हम भूल जाएं कि भारत क्या था? भारत के पास क्या पूंजी थी. भारत की कितनी मान प्रतिष्ठा थी. हम भूल जाये कि भारत कभी विश्व गुरु था?
हरनाथ सिंह ने आगे कहा कि जैसे भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर बना है. पूरे देशवासियों का सीना 56 इंच नहीं 112 इंच हुआ है. इसीलिए मेरी मान्यता है कि कृष्ण जन्मभूमि पर जो जबरन कब्जा किया है, वो कृष्ण जन्मभूमि मुक्त होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: