Agra News Today: आगरा में आरपीएफ ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. आरसीएफ की महिला कांस्टेबल ने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला जो प्रसव की पीड़ा से तड़प रही थी उसकी सकुशल डिलीवरी कराई है. आगरा के राजा मंडी स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने वाली महिला गर्भवती थी और अचानक से उसको प्रसव की पीड़ा होने लगी. महिला प्रसव पीड़ा से कराह कर रही थी. महिला को दर्द से तड़पता देख आरपीएफ के जवान और महिला कांस्टेबल आगे आए और आरपीएफ की महिला कांस्टेबल में महिला की डिलीवरी करने का फैसला किया.


आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर महिला की डिलीवरी करने का फैसला ले लिया. इसके साथ ही अस्पताल को भी इसकी सूचना दे दी गई. आरपीएफ की महिला कांस्टेबल और मेडिकल स्टाफ में मिलकर डिलीवरी कराई और महिला ने एक स्वस्थ नवजात बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला और नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ही स्वस्थ हैं. आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की इसी इंसानियत की मिसाल की चारों ओर तारीफ हो रही है.


महिला जवानों की सूझबूझ


आगरा के राजा मंडी स्टेशन पर जब एक महिला जो गर्भवती थी, उसे प्रसव पीड़ा होने लगी तो आरपीएफ की महिला कांस्टेबल आगे आई और महिला डिलीवरी करने का फैसला लिया. महिला कांस्टेबल और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर डिलीवरी का फैसला लिया और वहीं पर कपड़े की चादर को डांग कर राजा मंडी स्टेशन पर ही महिला की डिलीवरी कराई. कपड़े की चादर पड़कर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने राजा मंडी स्टेशन पर ही डिलीवरी कराई और उसके बाद एंबुलेंस के जरिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला और नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.


महिला की कराई सकुशल डिलीवरी 


आगरा के राजा मंडी स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने वाली महिला को प्रसाव की पीड़ा होने लगी. जिसके बार आरपीएफ की महिला कांस्टेबल मेडिल स्टाफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर ही महिला की डिलीवरी कराई. इसके लिए स्टेशन पर ही कपड़े के चादर का सहारा लिया गाया. चादर से चारों ओर घेर कर महिला की सकुशल डिलीवरी कराई गई. 


ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी को अपने साथ क्यों लाई BJP? गृह मंत्री के दावे से हुआ बड़ी रणनीति का खुलासा