Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर तंज कसा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंच से कहा- "एक दल है जिसका एक विधायक गलती से जीत गया है, उन्होंने अंदर ही अंदर बीजेपी से हाथ मिला लिया है. बहुजन समाज के लोगों से अपील है ये लोग संविधान को बदलकर हक छिनना चाहते हैं, इसलिए चुनाव में वोट करते समय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का काम करना."


डुमरियागंज में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा-"वो संविधान बदलना चाहते हैं, हर व्यवस्था बदलना चाहते हैं, इसलिए नारा दे रहे हैं 4 सौ पार , लेकिन जनता इस बार उन्हें हराएगी. इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी. वहीं अखिलेश यादव ने कहा- "दिल्ली में सरकार बनने जा रही है, 30 लाख नौकरियां खाली हैं, अपने नौजवानों को 30 लाख नौकरियां आरक्षण का पालन करते हुए दिलाएंगे और अग्निवीर की व्यवस्था को भी खत्म करने का काम करेंगे."


किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलेगा


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- "इस सरकार में जितनी भी परीक्षाएं हुईं, सबका पेपर लीक हो गया. 10 से ज्यादा परीक्षाओं का पेपर लीक हुए हैं. हाल ही में पुलिस की परीक्षा कराई उसका भी पेपर लीक हो गया." पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा-"दस साल में बीजेपी की सरकार ने 25 लाख करोड़ रुपए उद्योपतियों के माफ किए हैं लेकिन हमारे गरीब किसानों का जो कर्ज है लाखों का वो माफ नहीं किया गया. INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा और किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलेगा. बदलाव आ रहा है, सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, इनका मंत्रिमंडल भी बदलेगा. इसके साथ साथ मीडिया मंडल भी बदलेगा."


प्रयागराज में हंगामे के बाद बिना भाषण क्यों लौटे राहुल गांधी और अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद ने बताई सच्चाई