Agra News: आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले बस यात्रियों को निशाना बनाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह अंतर्जनपदीय गिरोह प्राइवेट बस में सफर कर रहे यात्रियों के साथ सफर करता था और यात्रा के दौरान बातचीत कर लेता था, गिरोह के सदस्य बस यात्रियों के हावभाव को देखकर यह पता करता था कि आखिर कीमती सामान किसके बाद पास है. गिरोह की नजर कीमती सामान पर रहती थी जैसे सोने चांदी के आभूषण . बस यात्रा के दौरान गिरोह के सदस्य यात्रियों के सामान को पार कर दिया करते थे और घटना को ऐसे अंजाम दिया जाता था कि यात्रियों को पता तक नहीं चलता है.

बस यात्रियों से उठाए गए सोने चांदी के आभूषण को फिरोजाबाद में जाकर दुकानदार को बेच दिया करते थे. अंतर्जनपदीय गिरोह ने कुछ दिन पूर्व में दो घटनाओं को अंजाम दिया था, तभी से पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को थाना बसई अरेला पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि बस में यात्रियों के आभूषण उड़ाने वाला गिरोह बस में सवार होकर जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह को ट्रेस किया और अरनोटा के पास से गिरोह के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाशो ने पूर्व में आगरा सहित मुरादाबाद, कानपुर देहात में घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्त में आए शातिरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी बरामदआगरा के थाना बसई अरेला पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है जो प्राइवेट बस में सवार होकर यात्रियों को निशाना बनाते थे. गिरफ्त आए शातिरों के कब्जे से सोने की दो अंगूठी, सोने की एक जोड़ी झुमकी, मांग टिका और 16 हजार रुपए से अधिक बरामद हुए है. इस मामले पर एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस में यात्रियों के कीमती सामान को उड़ाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, यह लोग पीली धातु के आभूषण को फिरोजाबाद में बेचते थे, घटनाओं को अंजाम देकर पार की गई ज्वेलरी में से कुछ सामान बरामद हुआ है, जबकि बाकी सामान रिकवर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: संसद में कांग्रेस ने चल दी बड़ी चाल! सांसद ने उठाया जिम्मा, लिया ये फैसला, सपा का भी मिलेगा समर्थन?