Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़का मुद्दा विपक्ष लगातार उठा रहा है. 1 फरवरी, शनिवार को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए उठीं तब भी विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया और सांकेतिक वाकआउट भी किया. अब इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. ॉ

कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह को वक्ताओं में शामिल किया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस फैसले के पीछे बड़ी वजह प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मची भगदड़ है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के इस फैसले का समाजवादी पार्टी समर्थन करेगी. इलाहाबाद सांसद, सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. ऐसे में सपा का साथ कांग्रेस को मिल सकता है.

क्या बोली सपा?बता दें सपा इस मुद्दे पर केंद्र और योगी सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है. सोमवार को सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि कुंभ हादसे में मारे गए लोगों की सूची जारी नहीं हुई, संसद में श्रद्धांजलि नहीं दी गई.

वहीं प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर दाखिल याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि घटना चिंतनीय है. लेकिन हाई कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है. राज्य सरकार ने भी न्यायिक जांच आयोग बनाया है. यहां सुनवाई की जरूरत नहीं है.

इन सबके बीच संसद में बीजेपी सांसद रविशंकर ने कहा कि इस हादसे से साजिश की बू आ रही है. इसकी जांच होगी. बीजेपी सांसद ने कहा कि कुंभ में जो महान आयोजन चल रहा है, उसका भी जिक्र राष्ट्रपति जी ने किया. अभी तक 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. हादसे की जांच चल रही है. षड्यंत्र की बू आ रही है. जब जांच पूरी होगी तो ऐसा करने वालों को शर्म से झुकना होगा. कुंभ का नाम सुनते उनको परेशानी क्यों हो जाती है.

UP Politics: चुनावों में लगातार हार के बाद BSP का बड़ा फैसला, सभी राज्यों के नेताओं का मिला निर्देश!