Agra News: रमजान महीने के पूरा होने के बाद ईद के त्यौहार का मौका आ गया है. गुरुवार को देशभर में ईद धूमधाम से बनाई जाएगी. ईद को लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रमजान के पाक महीने को पूरा कर अब रोजेदार ईद की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ईद के त्योहार पर एएसआई ने नमाजी और सैलानियों को ताजमहल में फ्री प्रवेश की सौगात दी है.


एएसआई ने ईद के मौके पर ताजमहल में 2 घंटे के लिए प्रवेश निशुल्क कर दिया है. देखा गया है कि ईद के मौके पर ताजमहल में बड़ी संख्या में नमाजी ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं, सुबह की नमाज ताजमहल के अंदर अदा की जाती है जिसको लेकर बड़ी संख्या में नमाजी सुबह से ही ताजमहल पर जमा होने लगते है. इसके साथ ही सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. ईद के मौके पर एएसआई ने सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक ताजमहल में प्रवेश को निशुल्क रखा है. इसको लेकर एएसआई में आदेश दिया है.


सुबह 7 से 9 बजे तक मुफ्त में मिलेगी एंट्री
ईद के अवसर पर एएसआई की ओर से नमाजी और सैलानियों को ताजमहल में निशुल्क प्रवेश की सौगात दी गई है, कल सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए ताजमहल में नमाजी और सैलानी सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा. ईद के मौके पर बड़ी संख्या में नमाजी और सैलानी ताजमहल पर पहुंचते हैं, सुबह ईद की नमाज ताजमहल के अंदर अदा की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होते हैं.


ईद के मौके पर ताजमहल में दो घंटे प्रवेश को निशुल्क रहेगा पर मुख्य गुंबद पर लगने वाली टिकट जारी रहेगी, यानी की मुख्य गुम्मद पर भ्रमण करने के लिए ₹200 की अलग से टिकट ली जाती है, वह टिकिट लेनी पड़ेगी, ताजमहल में प्रवेश 2 घंटे के लिए निशुल्क रहेगा पर मुख्य गुम्मद पर अगर भ्रमण करना है तो उसके लिए ₹200 की टिकट लेनी पड़ेगी. एएसआई अधीक्षन डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताजमहल में 2 घंटे के लिए प्रवेश निशुल्क किया गया है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: पश्चिम यूपी में ठाकुरों की नाराजगी का असर? BJP के दो बड़े नेता आपस में भिड़े, लगाए गंभीर आरोप