UP Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां तेज हो चुकी है. पार्टी ने 19 दिसंबर से जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज ब्रज क्षेत्र में मथुरा से करने जा रही है. बता दें कि बीजेपी इसको लेकर आगरा में एक बड़ी संगठनात्मक बैठक कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के मुताबिक ब्रज क्षेत्र चुनाव संचालन समिति में तय हुआ है कि 19 दिसंबर से लेकर जनवरी की शुरुआत तक ब्रज क्षेत्र के सभी प्रशासनिक 12 जिलों में और संगठनात्मक 19 जिलों की सभी 65 विधानसभाओं से होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि मथुरा से शुरू होने वाली इस यात्रा को हरी झंडी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे. हालांकि जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज करने के लिए संगठन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी समय मांगा है लेकिन अभी उनका आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन पीलीभीत में जाकर होगा और हर विधानसभा क्षेत्र से यह यात्रा गुजरेगी. साथ ही हर एक विधानसभा स्तर पर जनसभाओं का आयोजन होगा.

बीजेपी के बड़े नेताओं की होगी रैली

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मथुरा के रामलीला मैदान से होगा जिसमें मथुरा की सभी विधानसभा सीटों से कार्यकर्ता, पार्टी के समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही यात्रा के दौरान 25 दिसंबर को पड़ने वाली अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर बीजेपी हर साल की तरह इस बार भी सुशासन दिवस मनाएगी, लेकिन कार्यक्रम का स्तर काफी भव्य रहने वाला है. इस दिन विशेष तौर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली निकालेंगे, साथ ही मुख्य संगठन के अलावा मोर्चा, प्रकल्प और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में छह बड़ी सभाओं का आयोजन करने की बात कही गई है. ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के मुताबिक हर जिले में कम से कम चार जनसभाएं होंगी. इसमें दो बड़ी जनसभाएं होंगी और दो छोटी जनसभाएं होंगी. बड़ी जनसभा में 50000 भीड़ लाने का लक्ष्य रखा गया है तो वहीं दूसरी तरफ छोटी जनसभाओं में 25 हजार की बात कही गई है. ऐसे में संगठन, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्र सरकार के और केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े तमाम बड़े मंत्रियों की सभाएं करने का प्लान तैयार कर रहा है.

2017 में बीजेपी ने किया था मजबूत प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के लिए ब्रज क्षेत्र मजबूत किला साबित हुआ है. विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने यहां की 65 में से 57 सीटों पर विजय हासिल की थी और ऐसे में बीजेपी ने इस बार 60 प्लस का लक्ष्य रखा है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि क्षेत्र की पूरी टीम दिन-रात अपने मिशन में जुटी हुई है और इस बार हम विधान सभा चुनाव 2017 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष और संगठन की सभी छोटी इकाइयों पर भी बीजेपी ने मजबूत तरीके से चक्रव्यूह खड़ा कर दिया है. ऐसे में विरोधियों को इस चक्रव्यूह को तोड़ पाना आसान नहीं होगा. इस प्लान को लेकर समाजवादी पार्टी कहती है कि इस बार बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन जनता उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने को तैयार है.

यह भी पढ़ें-

UP Election 2022: 'आकांक्षा पेटी' के जरिए जनता का मूड पता करने की तैयारी, ये है BJP का नया प्लान

UP News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने बनाया नया रिकार्ड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल भी हो गए पीछे