UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार करने को लेकर एक खास अभियान शुरू किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के "यूपी नंबर 1: सुझाव आपका, संकल्प हमारा" कार्यक्रम के दौरान संकल्प पत्र के लिए जनता का सुझाव एकत्र करने को लेकर आकांक्षा पेटी का शुभारंभ किया. प्रदेश के गांवों के मुख्य स्थानों पर 30 हजार आकांक्षा पेटियां लगाई जाएंगी. इन पेटियों में लोग अपने सुझाव दे सकेंगे. इनके अलावा ईमेल, मिस्ड कॉल, व्हाट्सएप और वेबसाइट पर भी लोग अपने सुझाव दे पाएंगे. घोषणा पत्र समिति में अध्यक्ष सुरेश खन्ना ने बताया कि ये कार्यक्रम 26 दिसंबर तक चलेगा.


संकल्प वही जिसका विकल्प नहीं
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा की 2017 चुनाव के पहले लखनऊ में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था. पार्टी ने राजनीतिक दलों के पारंपरिक घोषणा पत्र से हटकर संकल्प पत्र जारी किया था. संकल्प वही जिसका विकल्प नहीं. घोषणाएं व्यक्ति करता और बाद में कालातीत हो जाती हैं. 


एक एक को पूरा किया- योगी
सीएम ने कहा कि संकल्प वह जिसे हम मंत्र के रूप में स्वीकार करते हैं और उसे जीवन का हिस्सा बनाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने जिस लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी किया था उनको एक एक कर पूरा करने का काम किया है. पहले सरकार ने 100 दिन पर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया, फिर 3 महीने, 6 महीने, साल भर, हर साल अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.


पहले किसानों पर गोली चलती थी-सीएम
सीएम योगी ने कहा फर्क साफ है कि पहले की सरकारें किसानों पर गोली चलाती थीं. हमने कर्ज के बोझ से दबे किसानों का कर्ज माफ किया. पिछली सरकारों के समय आस्था के प्रतीकों का अपमान होता था. गौ हत्या और तस्करी होती थी, दंगे होते थे. हमारी सरकार आयी और हमने अवैध बूचड़खाने बंद किये. उन्होंने कहा कि हमने तस्करी रोकी.  पिछली सरकारों में गन्ना मूल्य बकाया था, किसान परेशान था. हमारी सरकार आयी और हमने रिकॉर्ड खाद्यान की खरीद की. 


हर बेटी सुरक्षित हुई-सीएम
योगी ने कहा कि हमने पिछले वर्षों का गन्ना मूल्य दिया. सरकार 1 लाख, 48 हज़ार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान कर चुकी. पिछली सरकारें चीनी मिलें बेचती थी लेकिन हमने बंद चीनी मिलें चलाने का काम किया. सीएम ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में हर बेटी सुरक्षित हुई. पहले परिजन डरते थे. उन्होंन कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में दंगा नहीं हुआ. आज कांवड़ यात्रा निकल रही, देव दीपावली हो रही, दीपोत्सव हो रहा है और सभी धर्मों के पर्व शांति से मनाए जा रहे हैं. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तो काशी में काशी विश्वनाथ धाम राष्ट्र मिला.


प्रदेश का परसेप्शन बदला-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हर नियुक्ति विवादित होती थी. नियुक्ति के समय 1 परिवार के लोग झोला लेकर निकल पड़ते थे. उन्होंने कहा कि 2015 में डिप्टी कलेक्टर का रिजल्ट निकला तो 86 में 66 नियुक्ति एक ही जाति विशेष की थी. 2017 के बाद साढ़े चार लाख नियुक्तियां हुई लेकिन एक पत्ता नहीं हिला और सब पारदर्शी तरीके से हुआ. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में सबसे अधिक एयरपोर्ट और एक्सप्रेस वे बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश वही, संसाधन वही सिर्फ सरकार बदली और प्रदेश का परसेप्शन बदल गया.


आतंकवादी कदम नहीं रख सकते-योगी
सीएम ने कहा कि, हमने पुलिस, शिक्षक और हर क्षेत्र में नियुक्ति की और कोई विवाद नहीं हुआ. उन्होंने कहा, पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेकर सुरक्षा दी जाती थी, आज माफिया चेहरा छुपाए घूम रहा, आतंकवादी प्रदेश में कदम नहीं रख सकता. योगी ने कहा, प्रदेश 2017 के पहले हर मामले में पीछे रहता था और देश के विकास में बाधक माना जाता था लेकिन आज केंद्र की 50 योजनाओं में सबसे आगे है. हमने 2017 में जो कहा वो कर दिखाया. भाजपा आपको बेहतर सुरक्षा का वातावरण देगी और बेहतर विकास करेगी. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और घोषणा पत्र समिति के सदस्य मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:


चुनाव लड़ने को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, राजनीतिक पार्टियों को दी ये चेतावनी


UP Assembly Session: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग