Agra Anti Narcotics Task Force: नशे पर लगाम लगाने की दिशा में उत्तर प्रदेश पुलिस की आगरा की एंटी नार्कोटिक्स टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार आगरा एंटी नार्कोटिक्स टीम ने मथुरा के माठ थाना क्षेत्र से नशे के अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एंटी नार्कोटिक्स टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की चरस सहित तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एंटी नार्कोटिक्स टीम ने तस्करों के पास से एक लग्जरी कार को भी बरामद किया है.


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नशे की तस्करी कर रहे यह तस्कर बेहद शातिराना अंदाज में अपने काम को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लग्जरी कार टाटा सफारी के मडगार्ड में छुपाए गए करीब 50 किलो की चरस को बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बरामद की गई चरस की कीमत 3 करोड़ आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने करोड़ों की चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.


सिंडिकेट बनाकर करते थे तस्करी


पुलिस ने बताया कि यह तस्कर सिंडिकेट बनाकर नेपाल से लाई गई चरस की सप्लाई बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक करते थे. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह सभी नेपाल के नशे के सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं और नेपाल से तस्कर उन्हें बिहार के चंपारण में नशे की सप्लाई करता था. जिसके बाद वह चरस को छुपाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत पंजाब तक सप्लाई करते थे.


गाड़ी के मडगार्ड में रखा था 50 किलो चरस


एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान के अनुसार उन्होंने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर यमुना एक्सप्रेस वे पर बैरिकेडिंग कर तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान एक सफारी को रोका गया, जिसमें चार लोग सवार थे. वाहन की तलाशी के दौरान उसके मडगार्ड पर लगे विशेष कवर ने उनका ध्यान खींच लिया. जिसकी ठीक से जांच करने पर उसमें 50 किलो चरस बरामद की गई. फिलहाल मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


इसे भी पढ़ें:
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले धार्मिक स्थलों को विकसित करेगी योगी सरकार, लिस्ट में ये मंदिर शामिल