CM Yogi Adityanath Wished on Hindi Diwas: देशभर में हिंदी भाषा का उत्थान और विकास करने के लिए 14 सितंबर मतलब आज के दिन देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस खास मौके पर सीएम योगी ने हिंदी के विकास के लिए इसके ज्यादा से ज्यादा आम बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल के लिए प्रण लेने की बात कही है.


दरअसल हिंदी दिवस के खास मौके पर मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से प्रदेशवासियों को इसकी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उनका कहना है कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्की हमारे संस्कारों और जीवन मूल्यों के साथ ही राष्ट्रीय एकता का बोध है. उन्होंने हिंदी भाषा के विकास और इसे विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करने का संकल्प लेने की बात कही है. 






हिंदी भाषा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली संस्कृति 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों और राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है. 'हिंदी दिवस' की प्रदेश वासियों और हिंदी प्रेमियों को ढेरों बधाई! आइए, इसके विकास और इसे विश्व-ग्राम की भाषा बनाने के लिए संकल्पित हों.' इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसके माध्यम से उन्होंने प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी है.


14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी बनी राजभाषा


बता दें कि 14 सितंबर 1949 मतलब आज ही के दिन हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था. जिसके बाद ही हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. जानकारी के अनुसार 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा बनाए जाने के लिए संविधान सभा ने एक मत से फैसला लिया था. वहीं 26 जनवरी 1950 को जब संविधान लागू हुआ तो उसमें हिंदी समेत 14 भाषाओं को आठवीं सूची में रखा गया. जिसके बाद 26 जनवरी 1965 को हिंदी भाषा देश की राजभाषा बनाई गई.


इसे भी पढ़ें:
UP Politics: 2024 से पहले बीजेपी के लिए खतरे की घंटी! सपा-रालोद की ओर बढ़ा दलितों का झुकाव, 3 उपचुनाव दे रहे हैं संकेत