उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी राजनीतिक दल अलग-अलग वादे कर वोटरों को साधने में लगे हुए है. एक ओर कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस के इस एलान के बाद छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है.


टैबलेट और स्मार्टफोन देगी योगी सरकार


शनिवार को सुल्तानपुर में आयोजित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है. सीएम ने सुल्तानपुर में हुए इस कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी. सीएम योगी का यह एलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देने के बाद आया है.


प्रियंका ने छात्राओं के लिए स्मार्टफोन और स्कूटी देने का किया था एलान


सीएम योगी के टैबलेट और लैपटॉप के ऐलान के पहले कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने छात्राओं के लिए बड़ा एलान किया था. उन्होंने एलान करते हुए कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम इंटर पास छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और ग्रेजुएट पास छात्राओं को प्री इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे.


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में छात्रों को लैपटॉप दी गई थी. अब कांग्रेस और भाजपा के एलान के बाद समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी छात्र-छात्राओं के लिए क्या  ऐलान करती है यह देखना दिलचस्प होगा.


यह भी पढ़ें:


Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी तेज हुई, रिकॉर्ड साढ़े सात लाख दीपक राम नगरी को करेंगे रौशन


Congress Pratigya Yatra: प्रतिज्ञा यात्रा से यूपी के वोटर को साधने निकली कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने ली सात प्रतिज्ञाएं