Child Murder in Basti: 25 अप्रैल 2021 की वो मनहूस तारीख जब 16 साल के आर्यन की उसके ही घर के अंदर पंखे से लटकती हुई लाश मिली थी. तब से आज तक परिजन इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. आर्यन बेहद होनहार और खुश मिजाज बच्चा था. लेकिन, अचानक से उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में लाकर खड़ा कर दिया. 


हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है गुत्थी
दरअसल, आर्यन की मौत हत्या या आत्महत्या है, इस बात का अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है. मगर आर्यन के परिवार के लोगों का कहना है कि जमीन और चुनाव की रंजिश को लेकर उनके बेटे को घर में अकेला देख गला दबाकर हत्या की गई और फिर मामले को दूसरा रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया. 


एफआईआर तक नहीं दर्ज नहीं हुई 
आर्यन के पिता बालकृष्ण चतुर्वेदी ने कई बार थाने से लेकर एसपी, डीएम और डीआईजी से गुहार लगाई मगर पुलिस ने आज तक इस मामले में एफआईआर तक नहीं दर्ज की. आर्यन के पिता का कहना है कि उनके गांव के ही दबंग और अपराधिक किस्म के संत राम चौबे, अवध राज, प्रेम चौबे, रघुराज चौबे और उसके साथियों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है. आरोप है कि इन सभी लोगों से उनका जमीन को लेकर पहले से रंजिश चली आ रहा है. 


चुनाव खराब करने के लिए की गई हत्या 
आर्यन के पिता ने बताया कि पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही थी और उनके प्रतिद्वंदी भी बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे. इसी रंजिश को लेकर उनका चुनाव खराब करने के लिए विरोधियों ने आर्यन को मौत के घाट उतार दिया. 25 अप्रैल को आर्यन घर पर अकेला था. मां और उसकी बहन एक शादी में गए थे जबकि पिता गांव में ही चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, तभी सूचना आई कि आर्यन ने फांसी लगा ली.


दी गई थी धमकी 
आर्यन के पिता ने बताया की जिन लोगों पर उनके बेटे की हत्या का आरोप है उन्हीं लोगों ने पुलिस के आने से पहले उनके बेटे को फांसी के फंदे से नीचे उतारा था. आर्यन की दादी इस बात की गवाह भी है कि हत्यारे आर्यन के कमरे से बाहर निकल रहे थे. इतना ही नहीं संतराम और उसके साथियों ने धमकी भी दी थी कि चुनाव मत लड़ो वरना बेटे की जान से जाओगे. 


पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं
बहरहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव का पोस्टमार्टम करवाया. मामले को आत्महत्या करार देते हुए फाइल बंद कर दी गई. मगर आर्यन के पिता आज भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और अपने बेटे के दोषियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. डीआईजी अशोक राय से मिलकर आर्यन के पिता बालकृष्ण ने गुहार लगाई मगर नतीजा कुछ नहीं निकला. पीड़ित बालकृष्ण अब बेटे के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे. 


पुलिस कर रही है जांच 
वहीं, पूरे मामले को लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि आर्यन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग है. अभी तक की जांच में मृत्यु का अन्य कोई कारण सामने नहीं आया है, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. 



ये भी पढ़ें:


UP Population Control Draft: मायावती ने टाइमिंग पर उठाए सवाल, बताया चुनावी स्वार्थ