Terrorist Arrested: अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े आतंकी मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जेल से एटीएस मुख्यालय लाया गया. कोर्ट से इन आतंकियों की 14 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है. इन आतंकियों से कानपुर से कश्मीर तक के कनेक्शन के बारे में पूछताछ की जाएगी. जिन स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची जा रही थी, उनके बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा अलकायदा और अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े आतंकियों, स्लीपर सेल के साथ ही मददगारों का पता लगाया जाएगा. आतंकियों ने सूबे में तबाही का साजोसामान कहां से और कैसे मंगाया था, इसके लिए फंडिंग कौन करता था, इस बारे में भी पड़ताल की जाएगी.


तौहीद और मूसा से जुड़े हैं आतंकी
एटीएस की पूछताछ में दोनों आतंकियों के संपर्क कश्मीर में अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े तौहीद और मूसा से होने की सनसनीखेज जानकारी मिली है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि आतंकी मिन्हाज इन दोनों युवकों से टेलीग्राम ऐप के जरिए जुड़ा था. पता चला है कि मिन्हाज ने तौहीद के बैंक खाते में कुछ रकम भी भेजी थी. यह रकम किसलिए भेजी गई थी? क्या इसका सीरियल ब्लास्ट की साजिश से कोई संबंध है? इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए एटीएस की टीम मिन्हाज और मसीरुद्दीन को रिमांड अवधि में कश्मीर लेकर जाएगी. 


एटीएस को मिन्हाज के पास से एक पिस्टल मिली थी. पूछताछ में मिन्हाज ने कानपुर से पिस्टल लाने की बात कुबूल की है. उसने यह भी बताया कि कानपुर के संवेदनशील इलाके चमनगंज स्थित रहमानी मार्केट से ही एक युवक ने उसे दो प्रीएक्टीवेटेड सिमकार्ड उपलब्ध कराए थे. एटीएस ने कानपुर के कई ठिकानों में छापेमारी करके आतंकियों के नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल की हैं. 


हिरासत में मददगार बिल्डर
कानपुर से आतंकियों के एक मददगार बड़े बिल्डर को हिरासत में लिया गया है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बिल्डर युवाओं के रेडिकलाइजेशन में मदद करने के साथ ही आतंकियों को तबाही के लिए फंड उपलब्ध कराता था. मिन्हाज को पिस्टल दिलाने वाला और सिम कार्ड दिलाने वाले 3 लोगों को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिल रही है. अलग-अलग जगह से कई अन्य लोग भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं. एटीएस को यह भी जानकारी मिली है की आतंकियों ने कानपुर में बड़े स्तर पर युवाओं को रेडिकलाइजेशन करने का काम किया था.


ये भी पढ़ें:


लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों का सोशल मीडिया कनेक्शन आया सामने, ऑनलाइन किया गया था ब्रेन वॉश


महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा- इधर उधर की बात न करें, ये लूट कब बंद होगी?