मेरठ: आज भाई दूज का पर्व है. बहनें अपने भाई को टीका कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. एबीपी गंगा की टीम मेरठ की बहनों के पास पहुंची और उनसे जानने की कोशिश की कि, आखिर वह भाई दूज किस तरह से मना रही हैं और आज के दिन वह अपने भाइयों से क्या मांगना चाहती हैं.


सभी का हो सम्मान


मेरठ की बहनों का कहना है कि वह अपने भाई को टीका कर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने की तैयारी कर रही हैं. इस कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए बहने अपने भाई को टीका कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं, और साथ ही भाइयों से यह मांग कर रही हैं कि जिस तरह से वो अपनी बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रहे हैं, उसी तरह से देश की सभी बहन बेटियों को अपनी बहन समझें और उनकी भी इज्जत और सम्मान उतना ही करें, जितना वह अपनी बहन की करते हैं.


बहनों के हाथों में सजी थाली इस बात की गवाह है कि बहनें आज के दिन रक्षाबंधन की तरह अपने भाइयों को टीका कर उनसे कुछ ना कुछ जरूर मांगती हैं. आज मेरठ की बहनें अपने भाइयों से देश की सभी बहनों की सुरक्षा की मांग कर रही हैं, साथ ही सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर बनाने की की मांग की, ताकि जब भी कोई बहन- बेटी घर से बाहर निकले तो उसे अपनी सुरक्षा का डर न हो.


ये भी पढ़ें.


कानपुर: 28 साल बाद पाकिस्तान से अपने वतन लौटे शमशुद्दीन, पिता से नाराज होकर छोड़ा था घर, ऐसे पहुंचे पड़ोसी मुल्क