Uttar Pradesh News: अवैध धर्मान्तरण मामले में उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है. एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि अब्दुल्ला उमर गौतम का बेटा है और उमर गौतम अवैध धर्मान्तरण मामले में पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे है. आरोप है कि अब्दुल्ला इस्लामिक दावा सेंटर में फंडिंग के कामकाज को देखता है.


संस्था को 100 करोड़ की रकम मिलने का खुलासा


प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उमर गौतम और कलीम सिद्दीकी की संस्था को 100 करोड़ की रकम मिलने का खुलासा हुआ है. पूछताछ में रकम से सम्बंधित दस्तावेज जांच कर रही एजेंसियों को आरोपी नहीं दे पाए. ये भी खुलासा हुआ है कि अब्दुल्ला के अकाउंट में 75 लाख की आई रकम में 17 लाख विदेशों से फंडिंग की गई. पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि ये रकम हवाला और अन्य माध्यमों से पहुंचाई गई है. उन्होंने बताया कि संस्था के नाम पर मिली रकम को मनमाने ढंग से खर्च किया जाता था.


अवैध धर्मान्तरण मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार


अब्दुल्ला के जिम्मे धर्मान्तरण करने वाले लोगों में रकम पहुंचाने की थी. आरोपियों ने जबरन धर्मान्तरण के लिए लोगों को प्रलोभन और धमकियां भी दी. इस मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी अब तक की जा चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 लोग ऐसे हैं जिनके संबंध आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. अधिकारी ने बताया कि ये लोग हिंसात्मक विचार धारा से प्रभावित हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मोबाइल से भी तमाम दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने कहा कि आगे अभी जांच जारी है. फिलहाल एटीएस अब्दुल्ला को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.


Uddhav Thackeray Health: उद्धव ठाकरे की तबीयत खराब, इन बीमारियों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री


LEADS Rankings: गुजरात बना LEADS रिपोर्ट में देश का नंबर एक राज्य, हरियाणा दूसरे तो पंजाब तीसरे नंबर पर