UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में आज रिश्तों में हुआ कत्ल देखने को मिला है, जिसमें भाई ने ही भाई का गला दबाकर मार डाला और शव को कुएं में फेंककर एक माह तक पुलिस को गुमराह करता रहा. आखिर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी भाई सहित एक को गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, मामला है हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का, जहां के रहने वाले वैदेही शरण राजपूत का अपने भाई बबलू राजपूत से विवाद हो गया था, जिसको लेकर चर्चा है कि उसका भाभी से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी होने पर बबलू ने अपने साले और एक व्यक्ति रमाकांत के साथ मिलकर अपने भाई वैदेही शरण को मारने का प्लान बनाया और 4 अक्टूबर 2021 को गांव के पास बनी कुटिया में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंककर रातभर कुएं में मिट्टी डालकर शव को दबा दिया. इसके बाद उसने खुद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 


पुलिस ने किया घटना का खुलासा 


इस मामले में जब वैदेही शरण का एक माह तक पता नहीं चला तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए परिजनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी और हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है. मामले में आखिर भाई ने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने भाई का कत्ल किया है. पुलिस ने रात भर कुएं से रेस्क्यू करके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम भेज दिया है और आरोपी भाई बबलू और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी रमाकांत की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार का इनाम भी दिया है. 


ये भी पढ़ें :- 


UP Election 2022: नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर क्यों लिए हुए हैं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक?


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- CM योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता, समाजवादी चला सकते हैं बुलडोजर