Unnao News: उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव गंगा कटरी उमरपुर प्रीतम में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां गंगा नदी में नहाने उतरे तीन दोस्तों में से एक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक  गंगा रेती में तरबूज खाने के बाद भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए तीन दोस्त नहाने के लिए गंगा नदी में उतर गए. नहाते समय तीनों दोस्त गहरे पानी में डूब गए. डूबते हुए तीनों दोस्तों ने आवाज लगाई.


चीख पुकार सुनकर नाविकों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन


तीनों की चीख पुकार सुनकर गंगा में नाव चला रहे नाविक वहां पहुंचे और तीनों को बचाने के लिए गंगा में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया. एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नाविकों ने दो किशोरों को बचा लिया जबकि वे एक किशोर को नहीं बचा सके और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 19 वर्षीय वसीम के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


बहराइच में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत


तीन दिन पहले यूपी के बहराइच के बौंडी क्षेत्र में  घाघरा नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी.  मृतक दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और  भंवरी गांव के रहने वाले थे. मृतकों में एक की पहचान सात वर्षीय लव और आठ वर्षीय श्याम के रूप में हुई है.


पुलिस ने बताया कि लव अपने भाई श्याम के साथ मंगलवार शाम घाघरा नदी में स्नान करने गया था उसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए.  जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिवारजनों ने उनकी तलाश शुरू की, जब घाघरा नदी के तट पर दोनों बच्चों की चप्पलें मिलीं तो परिजनों को दोनों बच्चों के डूबने की आशंका हुई. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से बच्चों को खोजने में कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद अगले दिन बच्चों के शव नदी से बरामद हुए.


यह भी पढ़ें:


UP Nikay Chunav Results 2023: चुनाव जीते पर मौत से हार गए, रिजल्ट से पहले प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, इस सीट पर दोबारा होगा चुनाव