Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की चर्चाओं पर बड़ी बात कह दी है. प्रमोद कृष्णम मेरठ पहुंचे थे, जहां उनसे जयंत चौधरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डूबते जहाज से सब भाग जाते हैं, जहाज डूबने पर परिंदे उड़ने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वो बीजेपी को जिताने के लिए काम कर रहे हैं. 


प्रमोद कृष्णम से जब ये पूछा गया कि अगर जयंत चौधरी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ते हैं तो किसे नुकसान होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, यहां नुकसान की बात नहीं फायदा देखा जाएगा और फायदा किसका होगा ये आप भी जानते हैं. उनके इस बयान के बड़े मायने निकाले जा रहें हैं, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं. 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, अखिलेश यादव बीजेपी के लिए काम कर रहें हैं और तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाना चाहते हैं. उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन नाम का कोई अलायंस नहीं है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान और नीतीश के चले जाने के बाद गठबंधन जन गण मन हो चुका है.


दरअसल, कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम मेरठ में शंकर आश्रम पहुंचे थे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया. हालांकि उन्होंने संघ के किस पदाधिकारी से मुलाकात की इसपर कुछ नहीं कहा. बता दें कि प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण दे चुके हैं. फिलहाल उनकी कांग्रेस से नाराजगी की बातें भी सामने आ रही हैं और संभल और लखनऊ में अखिलेश यादव द्वारा सपा प्रत्याशी उतारने के बाद तो वो अखिलेश यादव पर और आक्रामक नजर आने लगे हैं.


UP Politics: ज्ञानवापी, मथुरा और अयोध्या मामले में सीएम योगी के बयान पर BSP की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या है पार्टी का रुख