Noida Farmers Protest: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं. किसानों ने आज 8 फरवरी को संसद कूच का एलान किया है, जिसे लेकर हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाइओवर के पास इकट्ठा हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक किसान नेता सुखबीर खलीफा के आह्वान पर हजारों किसान पहले महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होंगे. इसके बाद चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे. ऐसे में यहां भारी जाम की समस्या शुरू हो गई है. 


नोएडा-ग्रेटर नोएडा के करीब 149 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले काफ़ी समय से अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं. जिसके बाद आज ये किसान अपनी मांगों को लेकर चिल्ला बॉर्डर से होते हुए दिल्ली कूच करेंगे. यहां से किसान दिल्ली के जंतर मंतर तक पहुंचेंगे जहां विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 


इन मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 
दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों का अलग अलग जगह पर पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसानों की मांग है कि 10% प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण, बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार सहित अन्य मांगो को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद लंबे समय से किसानों की लड़ाई लड़ रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने संसद भवन के घेराव का एलान किया है.


किसानों के मार्च को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस भी सतर्क है. नोएडा में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के प्रमुख जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक़ किसानों के प्रदर्शन के दौरान अराजक तत्व शांति भंग कर सकते हैं ऐसे में प्रशासन की ओर से सख़्त आदेश जारी किए गए हैं. 


किसानों के प्रदर्शन का सुबह से ही असर देखने को मिल रहा है. नोएडा, ग़ाज़ियाबाद में दिल्ली बॉर्डर के आसपास भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बड़ी संख्या संख्या में लोगों को दफ़्तर आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने ट्रैफ़िक की समस्या को देखते हुए कई जगहों से रूट को डायवर्ट किया है. ऐसे में बहुत ज़रूरी हो तो ही नोएडा की ओर जाएं, अन्यथा यहां जाने से बचें.


Times Now Survey: सर्वे में यूपी के आंकड़े कर देंगे आपको हैरान, जानिए आज हुए चुनाव तो क्या है अनुमान, BJP का ऐसा है हाल