UP Politics: औरंगजेब पर सपा नेता अबू आजमी के बयान पर विवाद नहीं थम रहा है. औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब यह अखिलेश यादव की मजबूरी है कि उनके पार्टी का नेता बयान दे रहा है तो उसका वह समर्थन कर रहे हैं. यही सब कुछ ऐसी बातें हैं एक हसीए पर कर दे रही है उनके जो नेता हैं. वह सोच समझकर के शब्दों का चयन नहीं करते हैं. एक तरीके से पूरी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को संकट में डालने का काम करते हैं और अब अखिलेश यादव को हां और ना में तो जरूर आना पड़ेगा.
गोंडा जिले में कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर के मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जहां इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा करके कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा रवाना किया गया है. इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कुल 535 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया है जिसमें से 308 पुरुष और 226 महिलाएं हैं. सभी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देने के साथ नगद इनाम देकर के पुरस्कृत किया गया है.
वहीं सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह और जगह के लिए अच्छा शासक हो सकता है. लेकिन हिंदुस्तान हिंदुस्तान की जो मानसिकता है वो औरंगजेब को अच्छा शासक नहीं मानता है हिंदुस्तान के लिए अच्छा शासक नहीं है.
अबू आजमी के बयान से समर्थन पर अखिलेश यादव पर साधा निशानावहीं सपा नेता अबू आजमी के बयान का समर्थन को लेकर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा. कि अब यह अखिलेश यादव की मजबूरी है कि उनके पार्टी का नेता बयान दे रहा है तो उसका वह समर्थन कर रहे हैं. यही सब कुछ ऐसी बातें हैं एक हसीए पर कर दे रही है उनके जो नेता हैं वह सोच समझकर के शब्दों का चयन नहीं करते हैं. एक तरीके से पूरी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को संकट में डालने का काम करते हैं. अब अखिलेश यादव को हां और ना में तो जरूर आना पड़ेगा.
वहीं महिला पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो लोग पहलवान हँसीए पर चले गए हैं, हँसीए पर यहां नहीं हरियाणा में चले गए हैं, हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है. कुश्ती की स्थिति आने वाले दिनों में बेहतर होने की उम्मीद है कुश्ती के बादल जो संकट के थे अब धीरे-धीरे छठ रहे हैं हमारे देश में और हरियाणा में बच्चे बहुत अच्छे हैं. बस थोड़ा उनको तरासने की जरूरत है, मौका मिलने की जरूरत है. फिर यह लोग इस लाइन में आ जाएंगे जिस तरीके से थे.
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर साधा निशानावहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ सदन में हुई नोंकझोंको लेकर के कहा कि आपको तो हो हल्ला वाली विचारधारा ही है. झूठ बोलकर के हल्ला मचा करके बिजली का तार काट करके वह दिल्ली की सत्ता खा गए थे. आम आदमी पार्टी के लोग ने 10 साल में दिल्ली का सत्यानाश कर दिया. कुछ दिन हल्ला मचाएंगे उसके बाद शांत हो जाएंगे. धीरे-धीरे वह आदत पुरानी वाली इन लोगों की जाएगी जो पड़ गई थी.
(गोंडा से कृष्ण कुमार की रिपोर्ट)
'परिवारवाले ही अपनों के गुम हो जाने का दर्द जानते हैं', अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज