ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. सीएम धामी ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
 

  
कम बोलने पर विश्वास करते हैं
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. सीएम धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए. 


सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे
वक्त बहुत कम है इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि वक्त कभी कम नहीं होता है. हम क्ववीलिटी ऑफ टाइम देंगे. हमने 26 दिनों मे 50 से ज्यादा फैसले किए हैं. जिनका प्रभाव भी आने वाले समय में दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर काम हो रहा है. सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे. 


विरोधियों पर साधा निशाना 
कांग्रेस को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को लेकर जो ढांचा बनाया है वो ही उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर कुछ लोगों का एजेंडा चुनाव है. लेकिन, हमारा एजेंडा सिर्फ विकास है. सीएम आवास को लेकर सीएम ने कहा कि वो कर्म पर विश्वास करते हैं. ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, वर्तमान में जीना चाहिए. सीएम निवास जनभावनाओं के अनुरूप बना है. सीएम धानी ने अपनी पढ़ाई और छात्र जीवन को लेकर भी तमाम बातें शेयर कीं. 
 
सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अपने बायोडाटा में लिखा है कि उन्हें उत्तराखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाना है. सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है. सिफारिश को लेकर उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. जो भी नियुक्तियां की हैं वो पारदर्शी तरीके से की हैं. कोई नया आदेश नहीं है, ये पुराना आदेश है.  


किसी के हक प्रभावित नहीं होने देंगे
देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम धामी ने कहा कि ये पर्यटन से जुड़ा हुआ बहुत बड़ा मसला है. इसे लेकर उन्होंने सभी से चर्चा की है. सभी की बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि किसी के हक प्रभावित नहीं होने देंगे. एक उच्च स्तरीय कमेटी जल्द ही सभी से बात करेगी. सरकार का उद्देश्य ये नहीं है कि सरकार मंदिरों पर कब्जा करने जा रही है. सरकार वहां पर सुविधाएं देने का काम करेगी. बात करने के बाद ही आगे काम होगा. 


नौकरियां निकालने वाले हैं
रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि एक दो महीने में बहुत सारी नौकरियां निकालने वाले हैं. जल्द से जल्द खाली पदों पर भर्तियां शुरू होंगी. सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. नौजवानों के हित में फैसले ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि 10 लाख लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ेंगे. उद्योगों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आरटीपीसीआर की अनिवार्यता को खत्म करने जा रहे हैं.  
 
एतिहासिक काम हुए हैं
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत सारे काम उत्तराखंड के अंदर हुए हैं. 2014 के बाद से जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उत्तराखंड के अंदर अभूतपूर्व काम हुए हैं, एतिहासिक काम हुए हैं. सड़कों को लेकर काम बहुत काम हुआ है. हर क्षेत्र में काम हुए हैं. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में सिर्फ घोषणएं होती थी. हमारी सरकार में ऐसा नहीं है. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से लगाव है. लोग भी उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. पीएम यहां की समस्याओं को अच्छी तरह से जानते हैं. सीएम धामी ने कहा कि पहाड़ का पानी और यहां की जवानी यहीं के काम आएगी.


जनता की सेवा करना ही लक्ष्य है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नाराजगी के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि जो संघ को जानता है वो ये भी जानते हैं कि राष्ट्र प्रथम है, संगठन द्वितीय व्यक्ति सबसे अंतिम, रूठने की कोई बात नही है, कोई रूठा होगा मना लेंगे. सीएम ने कहा कि पिछली जब से वो मुख्यमंत्री बने हैं तब से उन्हें अपने लिए वक्त नहीं मिल पाया है. जनता की सेवा करना ही लक्ष्य है. शासन ऊपर से सुधरकर नीचे तक जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के काम की रफ्तार बढ़ी है. अब 10 से 12 बजे तक अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए दफ्तर में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हम जो कहेंगो, वो करेंगे. हम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. जो काम नहीं कर सकेंगे उसके बारे में साफ-साफ बता देंगे.   



ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गणेश जोशी का दावा- 15 साल तक पुष्कर सिंह धामी रहेंगे उत्तराखंड के सीएम