ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात कही.    
 
कोरोना महामारी ने बहुत सारे सबक सिखाए
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में कौबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें बहुत सारे सबक सिखाए हैं. एक छोटे से वायरस ने पूरी दुनिया के मेडिकल साइंस की पोल खोल दी. मेडिकल साइंस आज तक इस वायरस का कोई मजबूत जवाब नहीं खोज पाया है. ऐसे समय में योग उत्तराखंड की धरती से निकल कर, देश की सीमाओं का पार करते हुए 21 जून को योग दिवस मनाते हुए स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं. आयुर्वेद उत्तराखंड की धरती से है, पूरी चरक संहित यहीं लिखी गई. 


हर पैथी सर्वश्रेष्ठ है
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में प्रथम पंक्ति में काम कर रहे लोगों को आयुष किट वितरित की गई जिसके अच्छे नतीजे निकले और लोगों ने इसकी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि हर पैथी सर्वश्रेष्ठ है. जो भी पैथी लोगों का जीवन बचाने के लिए बेहतर काम करे उसकी तारीफ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों मे आयुर्वेद तो कुछ मामलों मे एलोपैथी बेहतर है. सांइटिस्टों को कहा है कि परंपरागत ज्ञान का अध्यन होना चाहिए. सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है. 


हाथ में हुनर नहीं होगा तो भारत तरक्की नहीं कर सकेगा
स्किल डेवलपमेंट को लेकर मंत्री ने कहा कि व्यक्ति के हाथ में हुनर नहीं होगा तो युवा भारत तरक्की नहीं कर सकेगा. देश को आगे बढ़ाना है, संपन्न बनाना है, रोजगार परक बनाना है तो इसके लिए नौजवानों को हाथ में डिग्रियां लेने से काम नहीं चलेगा. कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया और उत्तराखंड के नौजवानों ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है.  


वाइल्ड लाइफ बड़ा  व्यवसाय है
हरक सिंह रावत ने कहा कि वाइल्ड लाइफ का हमारे यहां एक बहुत बड़ा व्यवसाय है. जिम कॉर्बेट में पहली बार लड़कियों को वाइल्ड लाइफ गाइड के रूप में नियुक्त किया गया है. इसे हमने कौशल विकास के साथ जोड़ा है. कॉर्बेट में टाइगर सफारी भी बना रहे हैं, दो महीने में इसका उद्घाटन कर देंगे. इसका लाभ उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मिलेगा.


प्राकृतिक संसाधनों और विकास को संतुलित करना होगा
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जंगल में लगने वाली आग को लेकर कहा कि फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट पर अध्यन करने की जरूरत है. फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट ने लोगों और जंगल के बीच में खाई पैदा कर दी है. पहले लोग पेड़ों को अपना समझते थे. कोरोना काल में लोगों ने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है. उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म पर पेड़ लगाएं और इसकी खुशी ही अगल होती है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और विकास को संतुलित करना होगा. जैव विविधता को बनाए रखने में देवभूमि का बहुत बड़ा स्थान है. भविष्य में सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति को महत्वकांक्षी होना चाहिए अति महत्वकांक्षी नहीं होना चाहिए. 



ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल बोले- गैरसैंण को राजधानी बनाने के मैं पक्ष में हूं


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई- प्रेमचंद अग्रवाल