आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी. ये दावा उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में किया. संजय सिंह गोरखपुर दौरे पर कार्यकर्ता सम्मलेन में भाग लेने आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. फ़िलहाल उन्होंने कहा कि वे एक्ला चलो की नीति पर हैं .

सांसद संजय सिंह ने किसी नए गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी ऐसी किसी योजना और चर्चा में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं है. वे ‘एकला चलो’ की नीति पर हैं. आम आदमी पार्टी आज की तारीख में एक‍ राष्‍ट्रीय दल है. विस्‍तार की दृष्टि से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. जम्‍मू कश्‍मीर में हमारा विधायक. गोवा में हमारा विधायक. गुजरात में हमारा विधायक और जहां वे बैठे हुए हैं. इस उत्‍तर प्रदेश में भी रामपुर जैसी जगह में हमारा नगर पालिका का चेयरमैन है. करीब 7 नगर पालिका के चेयरमैन, कई प्रधान, पार्षद, बीडीसी, सभासद हमारे जीते हैं. यहां भी वे अपना हस्‍तक्षेप बढ़ा रहे हैं. आप अपने रास्‍ते पर चल रही है.

 इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने गंभीर नहीं

संजय सिंह ने बिहार चुनाव में ‘आप’ को इंडिया गठबंधन से अलग करने के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रमुख दल कांग्रेस पार्टी है. दुर्भाग्‍य से जो गंभीरता उन्‍हें इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस को दिखानी थी, वो नहीं दिखाई. लोकसभा के चुनाव के बाद आप बताइए एक भी बैठक कांग्रेस ने बुलाई हो. जो हरियाणा में बैठक कर जीत सकते थे. वो नहीं किया. अखिलेश जी और केजरीवाल जी के खिलाफ बयानबाजी. पहले हमसे कहा 6 सीट देंगे. फिर 4 फिर 2 सीट देंगे. फिर मो‍बाइल स्विच ऑफ करके घूमने लगे. दिल्‍ली चुनाव भाजपा जीती, तो कांग्रेसी नाच रहे थे. तो इसे कौन सा गठबंधन कहें.

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भाजपा सरकार को घेरा

संजय सिंह ने कहा इस वक्त बिहार का चुनाव चल रहा है, और चुनाव आयोग ने कहा है पुनरीक्षण करेंगे. मतदाता सूची का उसका उन्होंने नाम दिया है एसआई आर (स्पेशल इंटेंसिप रिवीजन), विशेष गहन पुनरीक्षण और कह रहे हैं. एक महीने के अंदर  आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र अपने मां-बाप का जन्म  प्रमाण पत्र दिखाना पड़ेगा. जिस देश के प्रधानमंत्री 11 साल में अपनी डिग्री नहीं देखा पाए  वह बिहार के करोड़ों लोगों से चाहते हैं कि वे अपना और अपने पूरे परिवार का जन्म प्रमाण पत्र दिखाएं. बिहार के चुनाव में चुनाव आयोग के मदद से भारतीय जनता पार्टी बड़ा घपला करना चाहती है. जिस कानून को लेकर भाजपा आई है, वो कोई नियम में है न कानून में है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.

बिजली कटौती को लेकर यूपी की भाजपा सरकार पर कसा तंज

संजय सिंह ने कहा मुझे नहीं मालूम मुख्यमंत्री का शहर है. यहां कितने घंटे बिजली आती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों की हालत यह है 8- से 10 घंटे बिजली की कटौती होती है. भीषण गर्मी के अंदर बिजली का दाम 45  प्रतिशत तक बढ़ाए जा रहे हैं. बिजली का निजीकरण करने के लिए आप उतारू है. बिजली विभाग घाटे में नहीं है. बिजली विभाग को जानबूझकर घाटे में दिखाया जा रहा है. बिजली विभाग की संपत्तियों को चंद पूंजीपतियों को दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी पूंजी पतियों के लिए काम कर रही है. शिक्षा माफिया के लिए काम कर रही है. बिजली माफियाओं के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश की जनता को इसका  खामियाजा भुगतना  पड़ रहा है.

झूठे आरोप लगाकर किसी को भी जेल में डालना भाजपा का चलन बन गया है

संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने यूपी में शिक्षा और मधुशाला पर चल रहे विवाद पर भाजपा सरकार पर निशाना साधने और उनके और केजरीवाल के इसी वजह से जेल जाने के सवाल पर कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगे वो निराधार व सिर पैर के रहे हैं. जिसकी वजह से कोई भी आरोप कोर्ट में साबित नहीं कर पाए. केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्‍येन्‍द्र जैन के घर पर एक भी रुपए बरामद नहीं हुए हैं. झूठे आरोप लगाकर किसी को भी जेल में डालना ये भाजपा का चलन बन गया है. यही उन लोगों के साथ किया.

बीजेपी झूठ बोलने की मास्‍टर पार्टी है

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की मास्‍टर पार्टी है. नकल करने की मास्‍टर पार्टी है. नकल करने के‍ लिए भी अकल की जरूरत होती है. उन्‍होंने कहा कि काला धन लाएंगे. हर आदमी के खाते में 15 लाख दे देंगे. वर्तमान में काला धन तीन गुना हो गया है. तब तो हर आदमी को 45 लाख मिलना चाहिए. कहे थे कि दो करोड़ नौकरी देंगे. 22 करोड़ नौकरी मिलनी थी. 22 हजार नौकरी भी नहीं दे पाए ये लोग. किसानों के दाम दोगुने करने को कहे थे, आज तक नहीं हुए. 15 अगस्‍त 2022 तक सभी को पक्‍का मकान देने को कहा था. आज तक नहीं हो पाया. बातें करना बहुत आसान है.

ऑड-इवेन-स्‍मार्ट सिटी योजना में भाजपा हो गई फेल

ऑड-इवेन फार्मूले पर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि ऑड-इवेन का फार्मूला वे लागू कर रहे हैं, तो इसका उद्देश्‍य क्‍या है. कैसे आप प्रदूषण को खत्‍म करेंगे. कैसे फार्मूला लागू करके जनता को फायदा पहुंचाएंगे. ये बताने के लिए तैयार नहीं हैं. वे खुद अर्बन कमेटी के मेंबर थे. स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के नाम पर हजारों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाया. एक बारिश आती है. आपकी कलई खुल जाती है. स्‍मार्ट सिटी का प्रोजेक्‍ट भी पूरी तरह से फेल रहा.

एक किमी पर मधुशाला, चार किलोमीटर पर स्‍कूल

संजय सिंह ने कहा कि मधुशाला उत्‍तर प्रदेश में एक किलोमीटर की दूरी पर है. बच्‍चों का स्‍कूल तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर है. स्‍कूल दूर और मधुशाला करीब हो रही है. इसलिए उन्‍होंने नारा दिया ह‍ै कि ‘मुधशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’ और ‘मदिरालय नहीं विद्यालय’ चाहिए.

यूपी में स्‍कूलों को बंद करने का अभियान चल रहा है

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को इस धरती से एक संदेश देना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में जिन मुद्दों और वादों को लेकर भाजपा आई थी, आज ठीक उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है. खासतौर से शिक्षा के सवाल पर आपने स्कूलों को खोलना तो दूर है. स्कूलों को बंद करने का अभियान चला रखा है. उत्तर प्रदेश में 26 हजार सरकारी स्कूल पहले बंद हो चुके हैं. अब 27 हजार सरकारी स्कूल बंद होने जा रहे हैं. वर्तमान में 5 हजार सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश हो गया है. जिले में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं हम लोग जहां-जहां भी जा रहे हैं, ग्रामीण इलाके की जो दलित बस्तियां हैं. जहां पर पिछड़े, शोषित, वंचित, लोग रहते हैं और टारगेट करके बंद किया जा रहा है. इसकी तस्वीर और वीडियो हम दे सकते हैं. हमें सोशल मीडिया पर दिया भी है.

धामीजी ने करोड़ों रुपए का स्विमिंगपुल बनवाया है

आप नेता संजय सिंह ने केजरीवाल के शीश महल के सवाल पर कहा कि बगल में उत्‍तराखंड है. वहां पर धामी जी ने ऐसे स्विमिंगपुल का निर्माण कराया है. गर्मी में ठंडा और ठंडी में गरम. करोड़ों रुपए का...इसलिए उसकी चर्चा में आप जाएंगे, तो लंबी चर्चा हो जाएगी.

बांग्‍लादेशी-रोहिंग्‍या के नाम पर यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को अपमानित किया जा रहा है

बांग्‍लादेशी-रोहिंग्‍या के सवाल पर उन्‍होंने बगैर नाम लिए कहा कि ये तो सबको बांग्‍लादेशी-रोहिंग्या कहते रहते हैं. दिल्‍ली में नड्डा साहब ने पार्लियामेंट में कहा कि हम रोहिंग्‍या-बांग्‍लादेशियों के वोट कटवा रहे हैं. उन्‍होंने लिस्‍ट पढ़नी शुरू कर दी. किसी का नाम सीता, किसी का रामनवरेज, किसी का नाम मोहन था. किसी का नाम विवेक था. उन्‍होंने कहा कि ये बांग्‍लादेशी हैं. ये हमारे यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोग हैं. आप इनको बांग्‍लादेशी-रोहिंग्‍या कहकर अपमान‍ित कर रहे हैं. 11 साल से हिन्‍दुस्‍तान में ट्रंप की सरकार नहीं है. न ओबामा की सरकार है. 11 साल से महामानव की सरकार है. विश्‍व गुरु की सरकार है. आपने क्‍यों नहीं निकाला बांग्‍लादेशी-रोहिंग्‍या को. रोहिंग्‍या-बांग्‍लादेशी गोरखपुर में मिल जाएगा. तो इसको कौन भगाएगा. इसको योगी आदित्‍यनाथ भी नहीं भगा सकते. इसको भगा सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह जी.

मनसे को गुंडागर्दी का अधिकार नहीं है

हिन्‍दी भाषियों का विवाद 100 फीसदी गलत है. मनसे को किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने का अधिकार नहीं है. महाराष्‍ट्र में रहते हैं, तो हम मराठी सीखने का प्रयास करेंगे. लेकिन नहीं सीख पाते हैं, तो कोई दोषी नहीं हैं. अपराधी नहीं हैं. महाराष्‍ट्र कोई देश से बाहर का हिस्‍सा नहीं है. हिन्‍दी भाषा के नाम पर जो हिन्‍दी बोलने वाले लोग हैं. उनके साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं. ये बिल्‍कुल ठीक नहीं है. इसको महाराष्‍ट्र की सरकार को देखना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि आप सभी भाषाओं का सम्‍मान करती है. कोई तमिल, उडि़या, मराठी, बंगाली, उत्‍तर प्रदेश में आएगा और कोई हिन्‍दी भाषी मारपीट करेगा, तो वे उसके भी खिलाफ हैं. वे उड़ीसा में रहें हैं, वो उडि़या अच्‍छे से बोल सकते हैं. उन्‍हें मराठी नहीं आती है, तो इसमें उनका कोई दोष नहीं है.  

अडानी के सी-पोर्ट पर 20 हजार करोड़ की ड्रग्‍स पकड़ी गई, कोई कार्रवाई नहीं हुई

नशा‍मुक्ति के तार गुजरात से भी जुड़े हुए हैं. अडानी के सी-पोर्ट के ऊपर 20 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्‍स पकड़ी गई थी. जो अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान से आई थी. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस देश में ऐसा पूंजीपति है अडानी, जो मोदीजी का दोस्‍त है. तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. पूरा संरक्षण सरकार का उनको मिलता है. पूरे देश के एयरपोर्ट सरकार बनाती है और बेच देती है अडानी को. देश में रेलवे अडानी को दे दिया जाता है. सड़क सरकार बनाती है. दे दिया जाता है अडानी को. सड़क, बिजली, पानी, कोयला, गैस, गैस, हवाईजहाज, आकाश-पाताल सब अडानी को सौंप दिया जाता है.