Uttarakhand Politics: आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने फिर एक बार दावा किया है कि, भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में है और जल्द ही आप को ज्वाइन करेंगे. इसमें कुछ विधायकों के संपर्क होने का भी दावा किया गया है. आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया (State President Dinesh Mohaniya) ने मार्च में दावा किया था कि, भाजपा के कई विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में है और जल्द ही ज्वाइन करेंगे, लेकिन तब से लेकर अब तक किसी बड़े नेता की जॉइनिंग नहीं करा पाए. 


दिनेश मोहनिया का बड़ा दावा


इसके पीछे आप का तर्क है कि, पिछले दौरान राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बदली, भाजपा ने 3-3 मुख्यमंत्री बदल दिए, जिस कारण संपर्क में रहे लोगों की ज्व़ॉइनिंग नहीं हो पाई ,लेकिन एक बार फिर दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि, अभी भी भाजपा के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं ,जिनमें पूर्व दर्जा धारी मंत्री, विधायक शामिल हैं, और चुनावों से पहले इसका खुलासा किया जाएगा, क्योंकि भाजपा के नेता अपनी ही सरकार की नीतियों से त्रस्त आ गए हैं, इसलिए वह विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रहे हैं. 


पार्टी जल्द लेगी फैसला


दिनेश मोहनिया ने दावा किया कि जो लोग पहले उनके सम्पर्क में थे उनमें से दो लोग चेंज हो गए हैं. मोहनिया ने कहा कि भाजपा के अंदर कितनी फुट है कि उनकी लड़ाई सार्वजनिक तौर पर दिखने लगी है, इसलिए भाजपा के नेता पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाह रहे हैं जिसके लिए जल्द ही पार्टी निर्णय लेगी.



ये भी पढ़ें.


Suhas L Yathiraj: टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले नोएडा के डीएम स्वदेश लौटे, युवाओं के लिए कही बड़ी बात