नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas L Yathiraj) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2020) में भारत के लिए सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर शनदार प्रदर्शन किया है. वे स्वदेश लौट आए हैं. उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कही. सुहास एलवाई का कहना है कि, हर युवा को लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि, कभी इसमे हार मिलेगी तो कभी जीत मिलेगी.


भगवान का शुक्रिया अदा किया 


बैडमिंटन में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नोएडा के डीएम ने कहा कि, मैंने मेहनत की थी और भगवान की कृपा से मेडल मिला. आपको बता दें कि, टोक्यो में हुए पैरालंपिक गेम्स नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने भारत के लिए इन पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है. 






इस तरह मिला मेडल


वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. लेकिन उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया था.


ये भी पढ़ें.


रामपुर में हुई अनोखी शादी, 90 साल के दूल्हे ने 75 साल की दुल्हन से रचाया निकाह