देहरादून: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प लेते हुए प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुडने का आह्वान किया है.  उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी ( Spiritual capital) बनाने का जो संकल्प लिया गया था ,पार्टी का हर कार्यकर्ता उसके लिए पूरी तरह से संकल्पित है. कोठियाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वेबसाइट दिखाते हुए बताया कि, कैसे लोग इस वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लोग इसके माध्यम से अपना समर्थन दे सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुडते हुए अपनी राय भी दे सकते हैं कि उन्हें कैसी आध्यात्मिक राजधानी चाहिए, इस अभियान को सफल बनाने में पूरे प्रदेश के लोगों का सहयोग लिया जाएगा.


जनता से की अपील


उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि, आप पार्टी की इस भागेदारी में उत्तराखंड की जनता उनका साथ दे ,ताकि सब मिलकर देवभूमि उत्तराखंड को विश्वभर के हिन्दुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने में सफल हो सकें. इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को www.spiritualcapital uttarakhand.com पर रजिस्टर करना होगा. 


आप ने कर्नल कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित किया है


बता दें कि, उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आप ने कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. इस दांव के साथ उत्तराखंड की सियासत के पारे में भी जबरदस्त उछाल आ गया. इस एलान के साथ ही केजरीवाल ने विरोधी दलों पर बढ़त बना ली है. अब कांग्रेस और बीजेपी पर भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का मानसिक दबाव बना रहेगा. इस लिहाज से चुनावी अभियान में आम आदमी पार्टी बाकी दलों से दो कदम आगे हो गयी लगती है.



ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Conroversy: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर विवाद, बेरोजगारों ने कहा-ब्लैक लिस्ट है कंपनी