अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत दिसंबर में होगी और इस दौरान मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए पत्थर लगाने का कार्य किया जाएगा. मंदिर के ट्रस्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, नींव भरने का कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें भव्य मंदिर का ढांचा तैयार करने के लिए पत्थर लगाने का कार्य किया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, ''दिसंबर में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों को लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा और गुलाबी पत्थरों के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है. राम जन्मभूमि में ही इन पत्थरों को काटने और तराशने का कार्य किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि 400 फुट लंबाई व 300 फुट चौड़ाई वाली 50 फुट गहरी नींव में निर्माण सामग्री के 10 इंच मोटाई वाले मिश्रण की 50 परतें बिछायी जाएंगी.
भव्य राम मंदिर के निर्माण में 36 महीने का वक्त लगेगा
बता दें कि भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. माना जा रहा है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण में 36 महीने का वक्त लगेगा. ऐसे में दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यू टर्न, अब बोले- हम भी टीका लगवाएंगे
बड़ी राहत: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू