उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे है. पहाड़ी राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग खास तैयारी कर रहा है. 2022 में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने कुछ बदलाव भी किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश भर में 11647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कोविड की वजह से इस बार 500 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं. 


78 लाख से ज्यादा मतदाता
31 अक्टूबर तक जारी कैलेंडर के मुताबिक प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 78 लाख 46 हजार है. अंतिम मतदाता सूची जनवरी में जारी की जाएगी. साल में मतदाताओं की संख्या में प्रदेश में 30 हजार 808 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 1 लाख 86 हजार से अधिक है.


घर बैठे वोट दे सकेंगे 80+ और दिव्यांग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कुछ बदलाव किया गया है. अब 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके तहत पोलिंग पार्टियां घर पर बैलेट पेपर से मतदान कराएंगी.


उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रकाशित निर्वाचक नामावली पर 30 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं. एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या अधिक की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक इस अवधि में दावा प्रस्तुत कर अपना नाम जुडवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दावों और आपत्तियों का 20 दिसंबर तक निस्तारण करने के बाद पांच जनवरी 2022 को नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:


UP Election: यूपी चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री! BJP MP की नसीहत- पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ें अखिलेश यादव


UP Election 2022: बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने कसी कमर, सभी पार्टियां गिना रही है अपने काम