Deepotsav in Ayodhya: दिवाली और दीपोत्सव के मौके पर राम नगरी अयोध्या रोशनी से नहाई हुई नजर आ रही है. मंदिरों, बाजारों, घरों से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतें दीपोत्सव और दिवाली के लिए पर्व के लिए दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. आज छोटी दीवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव पर लाखों दिए जलाए जाएंगे. यहां इस बार योगी सरकार द्वारा रिकॉर्ड कायम करते हुए राम की पैड़ी पर 12 लाख दिये जलाए जाएंगे, इनमें 9 लाख दीये सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर और 3 लाख दीये अयोध्या के मठ मंदिरों में जलाए जाएंगे. इस आयोजन की गवाह बनने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की टीम भी अयोध्या नगरी पहुंच चुकी है.

गौरतलब है कि विश्व रिकॉर्ड कायम करने के लिए मिट्टी के दीये को कम से कम 5 मिनट तक जलना होगा.  सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज 2 बजे तक अयोध्या नगरी पहुंच सकते हैं. वे राम की पैड़ी पर सरयू आरती करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे से राम की पैड़ी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा. 

प्रदेश के हर गांव से आए पांच मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे

वहीं अयोध्यावासियो के चेहरे की चमक भी भव्य आयोजन को लेकर देखते ही बन रही  हैं.इधर सरयू के तट भी रोशनी से सराबोर नजर आ रहे हैं. 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत सोमवार से सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई थी. 3 नवंबर यानी आज छोटी दिवाली की पूर्व संध्या पर मुख्य आयोजन है. इसके तहत प्रदेश के हर गांव से आने वाले पांच मिट्टी के दीये अयोध्या में जगमगाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंअयोध्या में हो रहे पांच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. साथ ही नया घाट से राम की पैड़ी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है और किसी को भी नया घाट से राम की पैड़ी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सरयू पर बने पुराने पुल पर भी आवागमन बंद किया गया है. 

2017 में दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में पहली बार दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. सर्वप्रथम दीपोत्सव का आयोजन 51 हजार दीयों के साथ हुआ था. इसके बाद 2019 में 4 लाख मिट्टी के दीयों को रौशन कर दीपोत्सव मनाया गया था. वहीं 2020 में 6 लाख से ज्यादा दीयों को सरयू के तट पर जलाया गया था. अब एक बार फिर साल 2021 में  योगी आदित्यनाथ  सरकार विश्व रिकॉर्ड कायम करने के लिए दीपोत्सव में 12 लाख से ज्यादा दिये रोशन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें

NEET UG Result 2021: न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं 5वां स्थान पाने वाले शुभम अग्रवाल, रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मेरठ का नाम 

Ayodhya Encroachment: जिला अधिकारी से मिले अयोध्या के संत, बोले- लोगों को ना किया जाए बेघर, करें उचित व्यवस्था