बरेली, एजेंसी। बरेली के केन्द्रीय कारागार और जिला जेल में कोरोना का संक्रमण पैर पसारता जा रहा है. अब यहां 56 और कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि केन्द्रीय कारागार के 51 और जिला जेल के पांच कैदियों में रविवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.


उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारागार में तीन दिन पूर्व एक कैदी की कोरोना से मौत के बाद रविवार को जांच कराई गई थी. वहीं, जिला जेल में संक्रमित पाए जाने के चलते वहां भी जांच हुई थी. कुमार ने बताया कि एसपी देहात के कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मी भी कोविड-19 के मरीज हो गए हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन में एक जवान में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.


उन्होंने बताया कि रविवार देर रात 198 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब जिले में सक्रिय संक्रमित 3773 हैं, जबकि 1108 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना से 98 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ेंः
यूपी: बरेली की सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर जारी, 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की मौत


उत्तर प्रदेश कोरोना का कहर, एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1817 लोगों की हो चुकी है मौत