बरेली, एबीपी गंगा। कोरोना ने इन दिनों यूपी की जेलों में कोहराम मचा रखा है. बरेली में आज सेंट्रल जेल के कैदी की कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा मानसिक चिकित्सालय की एक महिला मरीज की भी कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, जिला जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां 10 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से लोगो में दहशत का माहौल है.


केंद्रीय कारागार में दी कोरोना ने दस्तक


दरअसल, यहां सेंट्रल जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव और कई बड़े आतंकी बंद हैं. अब इसी केंद्रीय कारागार में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना से आज एक जितेंद्र नाम के कैदी की मौत हो गई है. एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कैदी जितेंद्र की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी बीच उसमें कोरोना के लक्षण दिखने पर उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जांच में कैदी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई और आज सुबह उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अब सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल यूनिट जाकर एंटीजन किट से कैदियों और जेल प्रशासन का सैम्पल लेगी.


4 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई


वहीं, बरेली के मानसिक चिकित्सालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां 4 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसमें एक महिला मरीज को कोविड-19 लेवल- 2 हॉस्पिटल एसआरएमएस मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मीरा को 10 साल पहले बरेली के मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद 4 साल पहले वो बिल्कुल ठीक हो गई थी. जिसके बाद मेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गाज़ियाबाद स्थित उसके परिवार को मीरा के ठीक होने की सूचना दी लेकिन उसके घर वाले उसे लेने नहीं आये. जिसके बाद वो फिर से बीमार रहने लगी और अब उसकी कोरोना से मौत हो गई.


ये भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश कोरोना का कहर, एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1817 लोगों की हो चुकी है मौत

कानपुर में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 479 कोरोना पॉजिटिव केस, मौत के मामले में प्रदेश में टॉप पर पहुंचा शहर