गाजियाबाद. त्योहारी सीजन में नकली घी का धंधा जोर पकड़ने लगा है. खाने-पीने का नकली सामान बनाने की शिकायत पर खाद्य विभाग टीम की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. गाजियाबाद के कवि नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस ने एक इकाई पर छापा मारा है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाया गया 450 किलोग्राम नकली घी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने वहां काम कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.


नकली रैपर, रिफाइंड तेल बरामद


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को कहा कि बाजार में देसी घी के ब्रांडों की मांग अधिक है. इस इकाई से नकली रैपर, बक्से और कनस्तर, घी बनाने के लिए रिफाइंड तेल, रसायन और उपकरण जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान श्यामलाल और संजय के रूप में हुई है. उन्होंने बाजार में दुकानदारों और थोक विक्रेताओं को अशुद्ध घी की आपूर्ति करने और बिक्री के माध्यम से पैसा कमाने की बात कबूल की. कुल 450 किलोग्राम उत्पाद जब्त किया गया है. मोहित नाम का उनका एक साथी फरार है.


आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी : हाईकोर्ट के आदेश का पालन ना करना पड़ा भारी, डीएम भानुचंद्र को भरना पड़ा जुर्माना


खुशखबरी! राज्य कर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, त्यौहार पर मिलेगा 'स्पेशल फेस्टिवल पैकेज'