कोटद्वार. कोरोना संक्रमण उत्तराखंड के गांवों में भी कहर बरपा रहा है. पौड़ी जिले के एक गांव में गुरुवार को 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले के छोटे से गांव में कोरोना विस्फोट के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि जयहरीखाल क्षेत्र के बंदून गांव में सिर्फ 45 लोग निवास करते हैं.


इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य ग्रामीणों के नमूने लेने में जुट गई हैं. सतपुली की तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि ग्रामीणों के पिछले कुछ दिन से बीमार चलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन मई को जांच के लिए उनके नमूने लिए गए थे.


सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया
उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को घर में ही पृथक-वास में रखा गया है. यदि किसी व्यक्ति की तबीयत ज्यादा बिगड़ेगी तो उसे सतपुली स्थित जिला कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. इसके अलावा, इस गांव के पास स्थित अन्य गांव कोटा मल्ला में चार और काण्डई में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहां भी स्वास्थ्य विभाग अन्य ग्रामीणों के नमूने ले रहा है.


प्रशासन द्वारा ग्राम सभा बंदून को निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया है. पौड़ी के एक अन्य गांव टंगरोली में भी 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं और उसे लघु निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.


ये भी पढ़ें:


UP Coronavirus Update: सामने आए 26780 नए केस, 24 घंटे में 353 लोगों की हुई मौत


Coronavirus In UP: कोरोना का भयावह रूप, तीन दिन में हो गई पति, बेटे और बहू की मौत