Shmali News: शामली जिले के कांधला में तीन मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपनाया है. तीन परिवार के करीब 18 लोगों ने कांधला के सूरजकुंड मंदिर पहुंचकर के हवन पूजन किया कर शुद्धिकरण किया. इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म (Religion Conversion) के अनुसार पूजा-अर्चना करते हुए जनेऊ धारण किया. इस तरह से इन 18 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की. 


15 साल पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म
बताया जा रहा है कि 15 साल पहले इन लोगों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. अब फिर से इन्होंने हिंदू धर्म में वापसी की है. यशवीर महाराज ने  हवन पूजन करके इनको हिंदू धर्म में वापसी कराई है.


मोहल्ला रायजादगान निवासी शहजाद अपने तीन परिवारों के साथ सूरजकुंड मंदिर में पहुंचे और मंदिर प्रांगण में आयोजित शुद्धि हवन यज्ञ में हिस्सा लिया. शुद्धीकरण के बाद महाराज यशवीर ने सभी को जनेऊ पहनाकर सनातन धर्म में वापसी कराई. 


हिंदू धर्म अपनाकर शहजाद से विकास बने युवक ने बताया कि करीब 15 साल पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था, लेकिन आज फिर से उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर समाज को संदेश दिया है कि अपना धर्म अपना ही होता है. वहीं विकास की मां ने बताया कि मैंने अपने तीन बेटे और उनके परिवार के लोगों के साथ हिंदू धर्म अपनाया है. उन्होंने कहा कि अपने पति की भी वे हिंदू धर्म में वापसी कराएंगी. 


इस दौरान महाराजा यशवीर ने कहा कि जीवन में नादानी के कारण कई बार इंसान से गलतियां हो जाती है. उसी गलती के कारण उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. आज फिर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है. सनातन धर्म में हम इनका स्वागत करते हैं.


ये भी पढ़ें:


बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला


Moradabad Accident: हाइवे पर लगे क्रैश बैरियर से टकराकर खाई में पलटी डबल डेकर बस, 20 जख्मी