Case against Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह के खिलाफ बस्‍ती जिले की हरैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पुलिस में छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


पुलिस के अनुसार हजरतगंज कोतवाली में आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ बीजेपी विधायक अजय सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अजय सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 'आठ अगस्‍त को आप सांसद संजय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में मेरे (अजय सिंह) द्वारा विधानसभा में प्रश्‍न उठाने संबंधी प्रपत्र का उल्‍लेख किया और कथित रूप से जल शक्ति मंत्रालय के घोटाले का उल्‍लेख किया.'


संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है- पुलिस


विधायक के अनुसार संजय सिंह ने उनके नाम का उल्‍लेख करते हुए जालसाजी की और बदनाम करने और छवि धूमिल करने की दृष्टि से षडयंत्र कर प्रेसवार्ता में गलत व फर्जी दस्‍तावेजों व प्रपत्रों का प्रयोग किया. विधायक अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने आने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह साजिश रची और राजनीतिक प्रसिद्धि हासिल करने के लिए जालसाजी की और फर्जी दस्तावेज मीडियाकर्मियों को दिखाये.


विधायक ने कहा कि ''उन्होंने मेरा प्रपत्र जल शक्ति विभाग के संबंध में दिखाया जो गलत है.'' बीजेपी विधायक ने कहा कि ''मैंने जो प्रश्न उठाये थे वह सिंचाई विभाग के संबंध में थे और जलशक्ति मंत्रालय से उसका कोई सरोकार नहीं है.'' उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम बनाने के घोटाले की जांच कराने व कार्रवाई की मांग को विधानसभा में उठाया था. हजरतगंज कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बीजेपी विधायक की तहरीर पर संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Moradabad Accident: हाइवे पर लगे क्रैश बैरियर से टकराकर खाई में पलटी डबल डेकर बस, 20 जख्मी


Flood in UP: बाढ़ से प्रभावित 22 जिलों के सैकड़ों गांव, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन